ज्ञापन देते हुए लोग – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
शहडोल संभागीय मुख्यालय से सटे उमरिया जिले के ग्राम मेढ़की स्थित बैगा बस्ती में बारिश का पानी घर में भर गया है, जिसके बाद टुल्लू पंप के सहारे घर-आंगन में भरे पानी को बाहर निकालना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर सोमवार को ग्रामीण संभागायुक्त के पास पहुंचे। जहां एक लिखित आवेदन देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि नवनिर्मित शहडोल-मानपुर मार्ग में ग्राम मेढ़की के बैगान टोला में पानी निकासी के लिए पुलिया का निर्माण नहीं होने से बारिश में सड़क का सारा पानी बैगा बस्ती में भर रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का निर्माण मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन (MPRDC) के द्वारा कराया गया है। उक्त ग्राम पंचायत मेढ़की के टोला बैगान से होकर गुजरी है, लेकिन पानी निकासी की व्यवस्था न होने के बावजूद सड़क निर्माण के दौरान पुल नहीं बनाया गया, जिससे दर्जनों बैगा परिवारों के घरों में पानी भर जा रहा है। पूर्व में इसकी जानकारी कलेक्टर उमरिया को भी ग्राम पंचायत के द्वारा दी गई थी। लेकिन अभी तक इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया है।
ग्रामीणों ने संभागायुक्त से इस ओर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम सब ग्रामवासी धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपते समय जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 10 हेमनाथ बैगा (हेमंत), जनपद अध्यक्ष मनीष सिंह, जनपद उपाध्यक्ष अवधेश सिंह, उपसरपंच लल्लन खान और रामपाल चक्रवा मौजूद रहे।
Comments