Shahdol News: धनपुरी परिषद के गठन के बाद क्षेत्र में लगातार अव्यवस्था का आलम है। शाम के वक्त स्ट्रीट लाइट न जलने की वजह से कॉलेज तिराहा से लेकर नगर पालिका मुख्य मार्ग तक पूरे रास्ते में अंधेरा छाया रहता है, जो हादसों का कारण बन रहा है। मुख्य मार्ग पर छाया अंधेरा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
नगर पालिका धनपुरी में परिषद गठन के बाद से ही अव्यवस्था हावी हो गयी है। सफाई कार्य से लेकर अन्य जन हितैषी कार्यों के प्रति नपा प्रशासन पूरी तरह उदासीन बना हुआ है। इसका प्रमाण नगर के मुख्य मार्ग में छाया अन्धकार दे रहा है। पिछले कई दिनों से सूर्यास्त के बाद भी कॉलेज तिराहा से लेकर नगर पालिका तक मुख्य मार्ग में लगी हुई स्ट्रीट लाइट देर शाम तक चालू नहीं की जा रही है। जिससे सड़क में अन्धकार छाया रहता है।
वहीं, सड़क पर जगह-जगह आवारा मवेशियों के जमघट लगे होने के कारण दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। लेकिन इस ओर ध्यान देने की ज़हमत नपा प्रशासन को नहीं है। जबकि इसी मार्ग में नपा उपाध्यक्ष का घर मौजूद है। इसके अलावा नपाध्यक्ष भी इसी मार्ग से होकर अपने निवास जातीं हैं। साथ ही इसी मार्ग से लगे हुए कॉलेज कालोनी में वार्ड पार्षद का भी निवास है। लेकिन इनमें से किसी की भी नजर शायद अभी तक इस अन्धकार और अव्यवस्था पर नहीं पड़ी है।
Comments