सांकेतिक तस्वीर – फोटो : ANI
विस्तार Follow Us
शहडोल जिले की बनास नदी में लापता हुए तीन युवकों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है। उसका शव घटनास्थल से दो किमी दूर झाड़ियों में फंसा मिला है। उसके दो साथियों की तलाश अब भी जारी है।
बता दें कि शनिवार दोपहर ब्यौहारी थाना क्षेत्र के हतवार गांव के समीप बनास नदी में पिकनिक मनाने 6 युवक गए थे। सभी युवक नदी के बीच एक टापू पर थे तभी नदी का जल स्तर बढ़ा और सभी युवक बह गए थे। 3 युवक नदी से सुरक्षित बाहर आ गए थे वहीं 3 की तलाश जारी थी। शनिवार को देर रात तक सर्चिंग में भी पता नहीं चल सका था। एनडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम लगातार दो दिन से सर्चिंग ऑपरेशन को अंजाम दे रही थी। गहन तलाश के बाद रविवार को घटना स्थल से लगभग दो किलोमीटर दूर एक युवक का शव झाड़ियों के बीच बरामद हुआ है। उक्त युवक के शव को ब्यौहारी अस्पताल लाया गया। शव की शिनाख्त परिजनों के माध्यम से करवाई गई। बचे दो युवकों की तलाश अभी जारी है।
आक्रोशित परिजनों ने किया चक्काजाम
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने चक्काजाम किया। वो पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। परिजनों का कहना था कि टीम सर्चिंग ऑपरेशन में लापरवाही बरत रही है।
Comments