करंट लगने से व्यक्ति की मौत। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
जिले के नगर परिषद बकहो में लगने वाली हाट बाजार में लगी स्ट्रीट लाइट के खंभे मे उतरे करंट की चपेट में आने से बीती रात्रि एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसकी पहचान चन्दा केवट (40) निवासी वार्ड नंबर 3 बकहो थाना अमलाई के रूप में की गई। घटना की जानकारी लगने के बाद लोगों ने नगर परिषद के अधिकारियों पर लापरवाही का अरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि परिषद के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण स्ट्रीट लाइट के पोल से करंट लगने से व्यक्तिक की मौत हुई है। घटना के बाद किसी तरह रात में पुलिस ने शव को बुढ़ार अस्पताल भिजवाया।
शनिवार को शव का पोस्ट मार्टम होने के बाद एक बार फिर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। समाजसेवी महेन्द्र प्रताप उर्फ़ संजय सिंह समेत दर्जनों रहवासियों ने मृतक परिवार को उचित आर्थिक सहायता देने की मांग की। सिंह ने एसडीएम और तहसीलदार से भी चर्चा कर मृतक के परिवार को सरकारी मदद दिलाने की बात कही। इसके बाद चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता बकहो नगर परिषद द्वारा मृतक के बेटे को दी गई। 50 हजार रुपये उसे नकद दिए गए और शेष राशि बैंक एकाउंट में डलवा दिए गए। जिसके बाद मृतक के परिजन शव का अंतिम संस्कार करने प्रयागराज रवाना हो गए।
इधर, गुड्स की चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत
शनिवार सुबह बंधवा से घुनघुटी के बीच गुड्स ट्रेन की चपेट में आने से एक रेल कर्मी की मौत हो गई। जिसकी पहचान मोहर सिंह के रूप में की गई है। घटना सुबह लगभग 9 बजकर 45 मिनट पर घटित हुईं। मृतक बंधवाबाड़ा स्टेशन में कीमैन के पद पर पदस्थ था। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह मालगाड़ी शहडोल से उमरिया की जा रही थी। इसी दौरान बंधवा -घुनघुटी के बीच पोल क्रमांक 922/27-29 के बीच गुड्स की चपेट में आने से रेल कर्मी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
Comments