दानपेटी का टूटा हुआ कुंडा। – फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार Follow Us
जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों ने आतंक मचा रखा है। घरों व दुकानों के बाद अब चोर धार्मिक स्थलों को अपना निशाना बना रहे हैं। बीती रात अज्ञात चोरों ने जामा मस्जिद पुरानी बस्ती धनपुरी मे दिवार फांदकर अंदर धावा बोला। जहां से परिसर मे लगी दान पेटी का कुंदा तोड़कर उसमे से हजारों रुपये पार कर दिए। मस्जिद प्रबंधन कमेटी के कनुसार उसमें लगभग 20 से 25 हजार रुपये रहे होंगे, क्योंकि उक्त दान पेटी को एक डेढ़ वर्ष में एक बार ही खोला जाता है। घटना के बाद शनिवार को मस्जिद कमेटी द्वारा इसकी लिखित शिकायत थाने मे दर्ज कराई गयी। जिस पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
लगातार हो रही चोरियां
नगर में इन दिनों चोरों ने आतंक मचा रखा है। आए दिन घरों व दुकानों के ताले टूट रहे हैं, लेकिन पुलिस आज तक एक भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी हैं। बीती रात मस्जिद में हुई चोरी की घटना के दो दिन पहले बीच बाजार में स्थित क्रेडिट सोसायटी के चौकीदाकर सुरेश शर्मा की साययकिल कार्यालय के सामने से रात लगभग साढ़े 9 से 10 बजे के बीच पार कर दी गई थी। इससे पखवाड़ा भर पहले कब्रिस्तान रोड एयरटेल टावर के पास स्थित सब्जी विक्रेता मुस्तकीम के गोदाम से दो बोरी लहसुन चोरी कर लिया गया था। जिसकी कीमत लगभग 15 हजार रुपए के आसपास थी।
पहले भी हुईं चोरियां
वहीं दो माह पहले मीट मार्केट स्थित सार से 13 नग बकरे बकरियां चोरी हो गईं थीं। इसके अलावा दो ढाई माह पहले बंगवार रोड स्थित जंगल मे एक ठेकेदार के साथ एक लाख रुपये लूट की वारदात हुई थी, लेकिन आज तक किसी भी मामले मे पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी हैं। जिसका नतीजा यह निकला की चोरी की घटनाए बढ़ते जा रही हैं। चोर घरों व दुकानों के बाद अब धार्मिक स्थलों को अपना निशाना बना रहे हैं। धनपुरी थाना प्रभारी की इस निष्क्रियता के कारण आमजन मे रोष पैदा होते जा रहा हैं।
Comments