शहडोल में बोरियों के नीचे दबने से मजदूर की मौत हो गई। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के शहडोल में स्थित राइस मिल में बोरियों में दबे एक मजदूर की मौत हो गई। उसने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिजनों ने मिल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिटोरी गांव मे कादिर खान की राइस मिल में काम कर रहे जय बैगा (21) निवासी बिचारपुर की हादसे में मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि मजदूर जय बैगा रोज की तरह अपना काम कर रहा था। धान की बोरियां उठा-उठा कर छलिया बना रहा था। पुरानी रखी हुई धान की बोरियां उसके ऊपर गिर गईं और वह उसके दब गया। इसके बाद वह गंभीर घायल हुआ और उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया है।
संचालक ने की अनदेखी
बताया जा रहा है कि पहले से रखी हुई छलिया बेतरतीब रखी हुई थी जिसकी अनदेखी राइस मिल संचालक ने की थी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि राइस मिल संचालक से मृतक व अन्य मजदूरों ने इस बात को लेकर कई बार उसे चेताया था और व्यवस्थित तरीके से बोरियों की छलनी लगवाने की बात कही थी, लेकिन राइस मिल संचालक ने उस पर ध्यान नहीं दिया।
राइस मिल संचालक के विरुद्ध दर्ज होगा केस
बोरियों में दबे मजदूर को घटना के बाद आनन-फानन में अन्य मजदूर व लोगों ने बाहर निकाला। उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल जय की उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि मामले पर मर्ग कायम किया गया है। मामले पर जांच की जा रही है। राइस मिल संचालक के विरुद्ध जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।
Comments