न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Sat, 20 Jul 2024 05: 58 PM IST
धनपुरी नगर पालिका सीएमओ प्रभात बरकड़े से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि लोग गिला और सूखा कचरा एक साथ ही दे रहे हैं। जिससे कचरा उठाने वाली कंपनी को दिक्कत होती है। इसलिए, उन्होंने ऐसा किया होगा। मामला गंभीर है, मैं दिखाता हूं। सड़क पर कचरा अलग-अलग करती महिला। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
शहडोल जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी में जब से कचरा संग्रहण की जिम्मेदारी एनजीओ को सौंपी गई है, यह लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। कुछ महीने पहले आमजन से गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग लाकर कचरा गाड़ी में डालने की बात कही गई थीं, लोगों ने उसे स्वीकार कर लिया। लेकिन, अब एक नया तुगलकी फरमान कचरा संग्रहणकर्ता एनजीओ द्वारा जारी किया गया हैं। जिसके अनुसार घर के एक-एक कचरे को पृथक-पृथक करके दिया जाए। ऐसा नहीं करने पर कचरा संग्रहण करने से मना कर दिया जाता है। साथ ही लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है।
शनिवार को उस समय समय हद पार हो गई, जब वार्ड क्रमांक 17 में कचरा संग्रहण करने आए कचरा वाहन के कर्मचारी द्वारा लोगों से बीच सड़क पर कचरे को अलग अलग करने का फरमान जारी करते हुए कहा गया कि अगर कचरे को अलग-अलग नहीं किया गया तो वह कचरा संग्रहित नहीं करेगा। इसके बाद मीट मार्केट रोड में घर सें कचरा लेकर बाहर गाड़ी में डालने आई महिला से कर्मचारियों द्वारा सड़क पर ही कचरे को अलग-अलग कराया गया, जबकि सफाई कर्मचारी और इसकी निगरानी करने वाली एनजीओ की महिला कर्मचारी यह सब देखती रही। जिसकी तस्वीर भी सोसल मीडिया पर वायरल हो रही है।
एक-एक कचरा अलग रखना असंभव
लोगों का कहना है कि वह पहले से ही गीले और सूखे कचरे अलग-अलग कर रखते हैं। सब्जियों के बचे हुए कचरे को जानवरों को खिला देते हैं। सेनेटरी नैपकिन समेत इस तरह की चीजों को अलग से कचरा वाहन वाले कर्मचारी को दे देते हैं। अब हमसे कहा जा रहा है कि घर से निकलने वाले कागज और अन्य कचरे को भी अलग-अलग लाकर दो, नहीं तो कचरा नही लेंगे। इस फरमान से लोगो के अंदर काफी नराजगी है।
बता दें कि वार्ड क्रमांक 17 नपा उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद खांडेलवाल का वार्ड है। धनपुरी नगर पालिका सीएमओ प्रभात बरकड़े से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि लोग गिला और सूखा कचरा एक साथ ही दे रहे हैं। जिससे कचरा उठाने वाली कंपनी को दिक्कत होती है। इसलिए, उन्होंने ऐसा किया होगा। मामला गंभीर है, मैं दिखाता हूं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments