शहडोल में घर में रखे वाहन में आग लग गई। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में खड़ी मारुति वैन में अज्ञात कारणों से आग लग गई। वाहन में मनिहारी का सामान भरा था, वो भी खाक हो गया। वाहन मालिक को बड़ा नुकसान होना बताया जा रहा है।
जैतपुर थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बैराग गांव में रहने वाले राजभान सिंह ने गुरुवार रात अपने घर के अंदर वैन खड़ी की थी। इसमें सामान रखा हुआ था। अज्ञात कारणों से आग लग जाने से वाहन सहित सामान जलकर खाक हो गया है।
हाट बाजार में वाहन से लगाता था दुकान
राजभान सिंह मारुति वैन में मनिहारी की दुकान रखकर हाट बाजार में दुकान लगाया करता था। रोज की तरह उसने घर के भीतर शाम को वाहन को खड़ा किया था। इसके बाद वह घर के अंदर चला गया और परिवार के साथ सो गया। गुरुवार रात लगभग दो बजे अचानक वाहन में आग लग गई और तेज आवाज के साथ विस्फोट जैसी आवाजें सुनने पर परिवार सहित आसपास के लोग जागे तो देखा मारुति वैन धू धू कर जल रही थी।
लोगों ने पुलिस सहित फायर अमले को जानकारी दी और गांव के लोगों ने किसी तरीके से आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक वैन एवं उसमें रखा सामान पूरी तरीके से जल चुका था। थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मामले पर आगजनी की घटना दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है अज्ञात कारणों से आग लगी है।
Comments