सिवनी में स्कूल में विरोध दर्ज कराते हिंदू संगठन के लोग। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के स्कूल में हिंदू राष्ट्र के नाम पर हंगामा हो गया। छात्रों ने आरोप लगाए हैं कि दो दिन पहले शिक्षकों ने पूछा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए या नहीं। जिन छात्रों ने हामी भरी, उन्हें दो दिन बाद शिक्षकों ने पीट दिया। इसके बाद हिंदू संगठनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा कर दिया। स्कूल में जय श्री राम के नारे लगे, हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
जानकारी के अनुसार मामला सिवनी जिले के लखनादौन थाना अंतर्गत गणेशगंज इलाके स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल का है। यहां के शिक्षक इंद्रजीत डेहरिया पर स्कूल के ग्यारहवीं क्लास के छात्रों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रों का आरोप है कि दो दिनों पहले स्कूल के शिक्षक ने क्लास में सवाल पूछा कि क्या भारत को हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए। जिन छात्रों ने सवाल पर हामी भरी उन छात्रों ने स्कूल के शिक्षक पर पिटाई करने के आरोप लगाए हैं। विवाद बढ़ने पर हिन्दू सगठनों ने स्कूल पहुंचकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए स्कूल का घेराव किया। शिक्षक पर कार्रवाई की मांग करते हुए स्कूल के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
शिक्षकों ने बताया बच्चे बोल रहे झूठ
इस बारे में तहसीलदार ज्योति ठोके का कहना है स्कूल के शिक्षकों से इस मसले पर बात की गई। इसमें शिक्षकों ने बताया है यह विवाद हिन्दू राष्ट्र बनाए जाने के सवाल से जुड़ा नहीं है। बच्चे झूठ बोल रहे हैं। स्कूल में झगड़ा करने पर परिजनों से शिकायत की गई थी, जिसको लेकर बच्चों ने शिक्षक के साथ अभद्रता की है। इसके चलते शिक्षक ने बच्चों को पीटा है। फिलहाल आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त अमर सिंह उइके ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
Comments