सड़क किनारे खड़ा क्षतिग्रस्त ट्रक। – फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार Follow Us
सिवनी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर रोड में विंध्याचल ढाबे आगे मंगलवार की सुबह चार बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां खड़े ट्रक से एक अन्य ट्रक टकरा गया। हादसे में दो लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सिवनी से जबलपुर रोड स्थित टाटा मोटर्स के सामने एक ट्रक सड़क के किनारे खड़ा हुआ था। वहीं, जबलपुर से आ रहे एक अन्य आयशर ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि आयशर ट्रक में सवार दो लोगों अफ़ज़ल ख़ान और रियाज़ ख़ान की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल हो गया।
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। डायल 100 में सवार स्टाफ़ सहित डूंडा सिवनी पुलिस मौके पर पहुंची। शवों और घायल को जिला चिकित्सालय लाया गया। एक घायल का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि आयशर ट्रक में चूना भरा हुआ था। जिसे ड्राइवर और कंडक्टर नागपुर ले जा रहे थे। बीच रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Comments