उमंग सिंगार व अर्जुन सिंह काकोड़िया। – फोटो : social media
विस्तार Follow Us
मप्र के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उमंग सिंगार द्वारा प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग उठाने के बाद कांग्रेस खेमें में खींचतान देखने को मिल रही है। वहीं, इस सियासी खींचतान के बीच कांग्रेस के एक आदिवासी विधायक का बयान सामने आया है। अपने बयान में वो आदिवासी विधायक उमंग सिंगार की मांग को सिरे ख़ारिज कर रहे हैं।
दरअसल सिवनी की बरघाट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के ही आदिवासी विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया ने कांग्रेस नेता उमंग सिंगार के आदिवासी मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग को सिरे से ही खारिज कर दिया है।
आदिवासी विधायक अर्जुन सिंह ने उमंग सिगार की मांग को खारिज करते हुए अपना बयान भी जारी किया है। बरघाट विधायक ने अपने बयान में कहा है कि पीसीसी चीफ कमलनाथ के नेतृत्व में 2023 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस प्रदेश में लड़ेगी। चुनाव जीत कर कमलनाथ को ही प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
Comments