न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर Published by: अरविंद कुमार Updated Sat, 29 Jul 2023 08: 26 PM IST
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Sehore News: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मध्यप्रदेश तेजी से बदल रहा है। साथ ही साथ लोगों की जिंदगी भी बदल रही है, जिसकी बानगी है मध्यप्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 11 हजार से बढ़कर एक लाख 40 हजार रुपये होना। सीहोर में CM शिवराज सहित अन्य लोग – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर के बुधनी में 700 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री चौहान शनिवार को सीहोर के बाया में विकास पर्व के तहत 25 करोड़ 98 लाख 48 हजार के विकास और निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करने के बाद ग्रामीणों से संवाद कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री चौहान ने रोड शो में हिस्सा लिया। ग्रामीणों के साथ ही विभिन्न समाजों और समाज सेवियों ने मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा कर अभूतपूर्व स्वागत, सत्कार किया। स्वागत से अभिभूत मुख्यमंत्री ने बाया की मशहूर चना-दाल और गुड़ पट्टी का उल्लेख करते हुए कहा कि बाया के लोगों के आशीर्वाद से वे मुख्यमंत्री हैं और उन्होंने इस आशीर्वाद का मान रखते हुए बाया का मान सम्मान कम नहीं होने दिया।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज पूरे प्रदेश के साथ ही बाया में सिंचाई योजनाओं और सड़कों का जाल बिछा है। उन्होंने कहा कि गोपालपुर से सलकनपुर बाया होते हुए बाड़ी तक शानदार फोर लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है और इसे राष्ट्रीय राजमार्ग भी घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने इस क्षेत्र का कोई भी विकास नहीं किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा, सलकनपुर में विजयासन माता का भव्य देवीलोक करोड़ों की लागत से बन रहा है। जहां दुनिया भर से लाखों लोग आएंगे और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने बाया के हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान के समतलीकरण और कॉमर्स की कक्षाएं प्रारंभ करने की घोषणा भी की। उन्होंने नाले की रिटर्निग वाल बनाने के काम को तत्काल प्रारंभ करने, नया कचरा संग्रहण वाहन उपलब्ध करवाने के साथ ही बाया में 1000 मीटर के सीमेंट कांक्रीट मार्ग को दो चरणों में बनाने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री चौहान ने लाड़ली बहनों से संवाद करते हुए कहा कि उन्होंने गांव-गांव में घूमकर गरीब, किसान, महिलाओं और बच्चों की मजबूरी देखी है और उनकी लाड़ली लक्ष्मी, मुख्यमंत्री कन्या विवाह, संबल, लाड़ली बहना योजनाएं इसी अनुभव से निकली हुई योजनाएं हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पिछली सरकार ने जन कल्याण की इन योजनाओं की बंद कर दिया था। उन्होंने फिर से मुख्यमंत्री बनते ही इन योजनाओ को फिर चालू किया। चौहान ने कहा कि पैसा समाज और परिवार में इज्जत बढ़ाने के साथ ही स्वाभिमान का भी प्रतीक है। छोटी-छोटी जरूरतों और बच्चो की इच्छाओं के सामने मजबूर बहनों को लाड़ली बहना योजना के 1000 रुपयों ने मजबूर से मजबूत बनाया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सभी बहनों को एक-एक हजार रुपये देने में अभी 15 हजार करोड़ रुपये का खर्चा आ रहा है और वे पैसों के इंतजाम होते ही 250 रुपये के मान से एक-एक कर इस राशि को 3000 रुपये महीना तक ले जाएंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसी को गरीब और मजबूर नहीं रहना है, उनकी योजना स्वसहायता समूह और आजीविका मिशन से जोड़कर बहनों की आमदनी 10 हजार रुपये महीना करने की है।
मुख्यमंत्री चौहान ने युवाओं और विद्यार्थियो से कहा कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें, मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत मेडिकल से लेकर अन्य उच्च शिक्षा में लगने वाली फीस वे और उनकी सरकार भरेगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्होंने बारहवीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बेटे बेटियों को लैपटाप खरीदने के लिए 25-25 हजार रुपये दिए हैं और वे जल्दी ही छठवीं और नवमी में पहुंचे भांजे-भांजियों को साइकिल खरीदने के लिए 4500 की राशि उनके खातों में डालेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने बारहवीं में गांव के स्कूल में टॉप करने वाले एक-एक छात्र और छात्रा को स्कूटर और स्कूटी देने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री चौहान ने युवाओं से कहा कि उन्हें उनके रोजगार की भी चिंता है। अभी एक लाख सरकारी नौकरियों में भर्ती चल रही है, वे 50 हजार सरकारी भर्तियां और भी करेंगे। उन्होंने स्व रोजगार के इच्छुक युवाओं से कहा कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से वे काम धंधे शुरू करे, ब्याज पर सब्सिडी और लोन की गारंटी सरकार देगी। उन्होंने हाल में ही शुरू की गई मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि युवा पंजीयन करवाए, कम्पनियो में काम सीखे, उन्हे इस दौरान आठ हजार रुपये स्टायपंड भी मिलेगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कभी असंभव लगने वाली नर्मदा से घर-घर जल लाने की योजनाएं आज क्षेत्र में सिंचाई और पेयजल योजनाओं के रूप में सफलता से क्रियान्वित हो रही है। मुख्यमंत्री चौहान ने महिला सशक्तिकरण के लिए बहनों को स्थानीय निकायों में आरक्षण देकर विकास में सहभागिता का उल्लेख भी किया। कार्यक्रम में सांसद रमाकांत भार्गव ने अपने संबोधन में क्षेत्र में हुए विकास के लिए जन-जन की ओर से मुख्यमंत्री आ आभार माना।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सांसद रमाकांत भार्गव, इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, गुरु प्रसाद शर्मा, रघुनाथ सिंह भाटी, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, आदिवासी वित्त विकास निगम अध्यक्ष निर्मला बारेला, सलकनपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, भैरून्दा नगर परिषद अध्यक्ष मारूति शिशिर और बायां सरपंच सीमा जुगल पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments