विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
देशभर में प्रसिद्ध सलकनपुर देवीधाम विजयासन मंदिर परिसर में बुधवार देर रात भालू आ गया। गनीमत रही कि रात के समय बिजासन धाम पर श्रद्धालु नहीं थे। मंदिर के सुरक्षाकर्मी ने सूझबूझ से भालू को मंदिर से बाहर भगाया। भालू इससे पहले भी लोगों को घायल कर चुका है।
आए दिन सलकनपुर देवीधाम विजयासन मंदिर परिसर में जंगली जानवरों का मूवमेंट लगातार देखने को मिल रहा है। बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात मंदिर परिसर में एक भालू घूमता हुआ नजर आया। परिसर की सुरक्षा के काम में लगे जमुना प्रसाद श्रीवास ने बताया कि उन्हें रात में मंदिर परिसर से सीढ़ी मार्ग की तरफ से भालू आता हुआ दिखाई दिया, जो मुख्य मंदिर के पास तक आ गया था। रात के समय में मैंने कुत्ते को उसके पीछे लगाया। इसके बाद भालू वहां से भागा। सीढ़ी मार्ग से नीचे उतर गया। मंदिर परिसर में आए भालू को भगाते हुए उन्होंने वीडियो भी बनाया, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
भालू का भगाते हुए वीडियो आया सामने
मंदिर परिसर में भालू आने की जानकारी सामने ही सुरक्षा बल के जमुना प्रसाद उसे कुत्ते की मदद से भगा रहे थे। उन्होंने कुत्ते को भालू के पीछे लगा दिया। कुत्ते को भौंकते हुए अपने पीछे आता देखकर भालू भाग गया। इस दौरान जमुना प्रसाद अलग-अलग तरह की आवाजें निकालते हुए भालू काे भगा रहे हैं।
भालू कर चुका है हमला
जमुना प्रसाद बताते हैं कि भालू आए दिन मंदिर के आसपास दिखाई देता रहता है। भालू यहां पर श्रद्धालुओं पर हमला भी कर चुका है। उसने दो बार लोगों पर हमले किए हैं। भालू के हमले में लोग घायल भी हो चुके हैं।
Comments