पिकअप पलटा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
सीहोर में बुधनी के मडगार्ड क्षेत्र में तीसरी लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में लगे 11 मजदूरों को लेकर एक पिकअप साइट पर जा रही थी। इसी दौरान घाट पर पिकअप हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक युवक की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन घाट पर चल नहीं सका और वह वापस लौटने लगा। इस दौरान गहरी खाई में गिरने से हादसा हो गया। हादसे में पिकअप में सवार नौ व्यक्तियों ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन एक मजदूर की जान बच नहीं सकी और उसकी मौत हो गई। एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
पुलिस के अनुसार, मृतक युवक का नाम ज्ञान सिंह पिता राम सिंह (26 साल) निवासी वार्ड गोना जिला प्रयागराज बताया गया है। मृतक के शव का बुधनी स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। एंबुलेंस से सभी मजदूरों को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया। पिकअप का ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ है।
मृतक ज्ञान सिंह सेमीकोल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कम कर रहा था। कंपनी द्वारा तीसरी रेल लाइन में विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसमें तालपुरा में टनल नंबर चार के पास पिकअप गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया, जिससे वह नीचे गिर गई। मिड घाट पर चल रहे तीसरी रेलवे लाइन के काम में यह पहला हादसा नहीं है, इससे पहले भी यहां कई हादसे हो चुके हैं। पिछले दिनों ट्रैक्टर-ट्राली भी यहां पर पलटी थी, जिसमें कई मजदूर घायल हुए थे।
Comments