sehore-news:-नाम-बदल-झूठा-रिश्ता-बनाकर-की-गई-थी-शादी,-भैरूंदा-पुलिस-ने-लुटेरी-दुल्हन-गैंग-का-किया-पर्दाफाश
लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us सीहोर जिले में फर्जी नाम बदलकर और फर्जी रिश्ता बनाकर शादी करने वाली लुटेरी दुल्हन शादी के चार दिन बाद फरियादी के घर से ज्वेलरी और नकद रुपये लेकर फरार हो गई। भैरूंदा पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश करते हुए लुटेरी दुल्हन और उसके मुख्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी फरार है। आरोपी राम सिंह अपहरण एवं मानव तस्करी के मामले में पूर्व में जेल जा चुका हैं और पिछले साल पांच साल की सजा भुगतने के पश्चात जेल से छूटा है। मामले में फरियादी विपिन पंडित निवासी हालियाखेड़ी ने पुलिस को आवेदन पत्र दिया था। इसमें बताया था कि उसका (विपिन) विवाह उधम सिंह निवासी छिदगांव मोजी के माध्यम से राम सिंह निवासी इंदौर की पुत्री सपना शर्मा से 26 अप्रैल 2024 को देवास के लक्ष्मीनाराय़ण मंदिर में हुआ था। शादी के पूर्व ही सपना और उसके पिता ने करीब 15 हजार रुपये कपड़े के लिए ले लिए थे और मंडप के दिन भी बहाना बनाकर 50 हजार रुपये और ले लिए थे। शादी के बाद सपना ने बताया कि उसके पिता बहुत गरीब और मां बहुत बीमार है। इलाज के लिए एक लाख रुपये चाहिए और शादी के चार दिन बाद सपना को लेने आए पिता को 90 हजार रुपये नकद दिलवा दिए। राम सिंह रुपये लेकर सपना शर्मा को अपने साथ लेकर इंदौर चला गया। पुलिस ने बताया कि फरियादी विपिन पंडित द्वारा अपनी पत्नी सपना व ससुर राम सिंह से सम्पर्क करने पर वे लोग विपिन को बरगलाते रहे और वापस आने की बात पर आज-कल करने लगे। बिचौलिए उधम सिंह से संपर्क करने पर उसके द्वारा भी कोई जवाब नहीं दिया गया, जिससे फरियादी विपिन को ज्ञात हुआ कि उसके साथ सपना शर्मा उर्फ शाजिया पति मुश्तार हाशमी (32) निवासी एयरपोर्ट रोड छोटी बांगड़दा इंदौर, राम सिंह पंवार पिता शंकर लाल पंवार (50) साल निवासी किसान मोहल्ला भैरूंदा हाल बडनगर जिला उज्जैन एवं उधम सिहं यदुवंशी पिता मोती सिहं यदुवंशी (45) निवासी छिदगांव मोजी ने मिलकर उसकी झूठी शादी करवाकर उससे धोखाधड़ी कर करीब एक लाख 65 हजार रुपये व शादी में सपना को दिए गहने कुल कीमत दो लाख से अधिक लेकर फरार हो गए हैं।  जांच में सपना का असली नाम शाजिया निकला आवेदन पत्र की जांच पर पाया कि सपना शर्मा का असली नाम शाजिया पति मुश्तर हाशमी है, जिसको राम सिंह पंवार ने अपनी बेटी बताया और उधम सिंह यदुवंशी के साथ मिलकर विपिन पंडित के साथ शादी करवाकर कुल 2,05,000 रुपये की धोखाधड़ी की है। इस संबंध में थाना भैरूंदा में अपराध क्रमांक 375/24 धारा- 419, 420, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक  मयंक अवस्थी के संज्ञान में लुटेरी दुल्हन का प्रकरण आने पर तत्काल लुटेरी गैंग को पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया। इसी क्रम में थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई थी। विशेष टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए विवेचना के दौरान आरोपी राम सिंह पंवार व सपना शर्मा उर्फ शाजिया को गिरफ्तार कर शाजिया के पास से शादी में चढ़ाए गहने जब्त किए गए। आरोपी गणों को न्यायालय पेश किया गया। आरोपिया शाजिया का जेल वारंट प्राप्त होने पर उसे जेल भेजा गया। आरोपी राम सिंह से शादी में धोखाधड़ी से लिए गए रुपये की बरामदगी एवं फरार आरोपी उधम सिंह को गिरफ्तारी हेतु राम सिंह का दो दिवस का पुलिस रिमांड लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी राम सिंह पंवार के विरुद्ध पूर्व में थाना रेहटी एवं थाना एमजी रोड इंदौर में अपहरण एवं मानव तस्करी के केस पंजीबद्ध हैं। इसमें से इंदौर के केस में आरोपी को न्यायालय द्वारा सजा सुनाई जा चुकी है एवं आरोपी साल 2023 में ही जेल से छूटा है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

सीहोर जिले में फर्जी नाम बदलकर और फर्जी रिश्ता बनाकर शादी करने वाली लुटेरी दुल्हन शादी के चार दिन बाद फरियादी के घर से ज्वेलरी और नकद रुपये लेकर फरार हो गई। भैरूंदा पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश करते हुए लुटेरी दुल्हन और उसके मुख्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी फरार है। आरोपी राम सिंह अपहरण एवं मानव तस्करी के मामले में पूर्व में जेल जा चुका हैं और पिछले साल पांच साल की सजा भुगतने के पश्चात जेल से छूटा है।

मामले में फरियादी विपिन पंडित निवासी हालियाखेड़ी ने पुलिस को आवेदन पत्र दिया था। इसमें बताया था कि उसका (विपिन) विवाह उधम सिंह निवासी छिदगांव मोजी के माध्यम से राम सिंह निवासी इंदौर की पुत्री सपना शर्मा से 26 अप्रैल 2024 को देवास के लक्ष्मीनाराय़ण मंदिर में हुआ था। शादी के पूर्व ही सपना और उसके पिता ने करीब 15 हजार रुपये कपड़े के लिए ले लिए थे और मंडप के दिन भी बहाना बनाकर 50 हजार रुपये और ले लिए थे। शादी के बाद सपना ने बताया कि उसके पिता बहुत गरीब और मां बहुत बीमार है। इलाज के लिए एक लाख रुपये चाहिए और शादी के चार दिन बाद सपना को लेने आए पिता को 90 हजार रुपये नकद दिलवा दिए।

राम सिंह रुपये लेकर सपना शर्मा को अपने साथ लेकर इंदौर चला गया। पुलिस ने बताया कि फरियादी विपिन पंडित द्वारा अपनी पत्नी सपना व ससुर राम सिंह से सम्पर्क करने पर वे लोग विपिन को बरगलाते रहे और वापस आने की बात पर आज-कल करने लगे। बिचौलिए उधम सिंह से संपर्क करने पर उसके द्वारा भी कोई जवाब नहीं दिया गया, जिससे फरियादी विपिन को ज्ञात हुआ कि उसके साथ सपना शर्मा उर्फ शाजिया पति मुश्तार हाशमी (32) निवासी एयरपोर्ट रोड छोटी बांगड़दा इंदौर, राम सिंह पंवार पिता शंकर लाल पंवार (50) साल निवासी किसान मोहल्ला भैरूंदा हाल बडनगर जिला उज्जैन एवं उधम सिहं यदुवंशी पिता मोती सिहं यदुवंशी (45) निवासी छिदगांव मोजी ने मिलकर उसकी झूठी शादी करवाकर उससे धोखाधड़ी कर करीब एक लाख 65 हजार रुपये व शादी में सपना को दिए गहने कुल कीमत दो लाख से अधिक लेकर फरार हो गए हैं। 

जांच में सपना का असली नाम शाजिया निकला
आवेदन पत्र की जांच पर पाया कि सपना शर्मा का असली नाम शाजिया पति मुश्तर हाशमी है, जिसको राम सिंह पंवार ने अपनी बेटी बताया और उधम सिंह यदुवंशी के साथ मिलकर विपिन पंडित के साथ शादी करवाकर कुल 2,05,000 रुपये की धोखाधड़ी की है। इस संबंध में थाना भैरूंदा में अपराध क्रमांक 375/24 धारा- 419, 420, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक  मयंक अवस्थी के संज्ञान में लुटेरी दुल्हन का प्रकरण आने पर तत्काल लुटेरी गैंग को पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई थी। विशेष टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए विवेचना के दौरान आरोपी राम सिंह पंवार व सपना शर्मा उर्फ शाजिया को गिरफ्तार कर शाजिया के पास से शादी में चढ़ाए गहने जब्त किए गए। आरोपी गणों को न्यायालय पेश किया गया। आरोपिया शाजिया का जेल वारंट प्राप्त होने पर उसे जेल भेजा गया। आरोपी राम सिंह से शादी में धोखाधड़ी से लिए गए रुपये की बरामदगी एवं फरार आरोपी उधम सिंह को गिरफ्तारी हेतु राम सिंह का दो दिवस का पुलिस रिमांड लिया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी राम सिंह पंवार के विरुद्ध पूर्व में थाना रेहटी एवं थाना एमजी रोड इंदौर में अपहरण एवं मानव तस्करी के केस पंजीबद्ध हैं। इसमें से इंदौर के केस में आरोपी को न्यायालय द्वारा सजा सुनाई जा चुकी है एवं आरोपी साल 2023 में ही जेल से छूटा है।

Posted in MP