sehore-news:-नाबालिग-लड़की-के-अपहरण-में-सहयोग-करने-वाले-आरोपी-को-पांच-साल-की-सजा,-दो-हजार-रुपये-जुर्माना
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us सीहोर में नाबालिग लड़की के अपहरण में सहयोग करने वाले आरोपी को कोर्ट ने पांच साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। प्रथम सत्र न्यायाधीश सुरेश कुमार चौबे आष्टा ने फैसला सुनाते हुए अभियुक्त पवन (23) पिता प्रेम सिंह मेवाडा निवासी ग्राम मूंदीखेड़ी थाना पार्वती जिला सीहोर को धारा-366 ए भादवि में पांच साल का सश्रम कारावास और दो हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया। विशेष लोक अभियोजक देवेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया, 25 अगस्त 2021 को फरियादी ने थाना पार्वती में उपस्थित होकर सूचना दी थी कि दिन के करीब 12: 30 बजे की बात है। मेरी लड़की खेत पर बने मकान मालीपुरा से चांचरसी स्कूल जाने का बोलकर गई थी। जो लौटकर घर नहीं आई, मैंने आस पड़ोस और अपने रिश्तेदारों से पता किया तो कोई पता नहीं चला। मुझे शंका है कि मेरी नाबालिग लड़की को संदेही अभिषेक पिता नन्नूूलाल मेवाडा निवासी कुमडावदा बहला फुसलाकर ले गया है। बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने में अभियुक्त पवन (23) पिता प्रेम सिंह मेवाडा निवासी ग्राम मूंदीखेडी के द्वारा सहयोग किया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पार्वती में अपराध क्रंमाक 407/21 अंतर्गत धारा-363 भादवि की प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अभियोक्त्री के कथनों के आधार पर अभियुक्तगणों के खिलाफ धारा-366, 376(3), 506, 34 भादवि एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट का इजाफा कर सम्पूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्याायालय में विशेष प्रकरण क्रंमाक 138/2021 पर पेश किया गया। न्यायालय द्वारा अभियोजन साक्ष्यों और अंतिम बहस के दौरान अभियोजन के तर्कों से सहमत होते हुए अभियुक्त को दोष सिद्ध पाते हुए धारा-366 ए भादवि में पांच साल का सश्रम कारावास और दो हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

सीहोर में नाबालिग लड़की के अपहरण में सहयोग करने वाले आरोपी को कोर्ट ने पांच साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। प्रथम सत्र न्यायाधीश सुरेश कुमार चौबे आष्टा ने फैसला सुनाते हुए अभियुक्त पवन (23) पिता प्रेम सिंह मेवाडा निवासी ग्राम मूंदीखेड़ी थाना पार्वती जिला सीहोर को धारा-366 ए भादवि में पांच साल का सश्रम कारावास और दो हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया।

विशेष लोक अभियोजक देवेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया, 25 अगस्त 2021 को फरियादी ने थाना पार्वती में उपस्थित होकर सूचना दी थी कि दिन के करीब 12: 30 बजे की बात है। मेरी लड़की खेत पर बने मकान मालीपुरा से चांचरसी स्कूल जाने का बोलकर गई थी। जो लौटकर घर नहीं आई, मैंने आस पड़ोस और अपने रिश्तेदारों से पता किया तो कोई पता नहीं चला। मुझे शंका है कि मेरी नाबालिग लड़की को संदेही अभिषेक पिता नन्नूूलाल मेवाडा निवासी कुमडावदा बहला फुसलाकर ले गया है।

बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने में अभियुक्त पवन (23) पिता प्रेम सिंह मेवाडा निवासी ग्राम मूंदीखेडी के द्वारा सहयोग किया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पार्वती में अपराध क्रंमाक 407/21 अंतर्गत धारा-363 भादवि की प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अभियोक्त्री के कथनों के आधार पर अभियुक्तगणों के खिलाफ धारा-366, 376(3), 506, 34 भादवि एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट का इजाफा कर सम्पूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्याायालय में विशेष प्रकरण क्रंमाक 138/2021 पर पेश किया गया। न्यायालय द्वारा अभियोजन साक्ष्यों और अंतिम बहस के दौरान अभियोजन के तर्कों से सहमत होते हुए अभियुक्त को दोष सिद्ध पाते हुए धारा-366 ए भादवि में पांच साल का सश्रम कारावास और दो हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया।

Posted in MP