न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिहोर Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Fri, 02 Aug 2024 03: 21 PM IST
पिछले 24 घंटे में जिले में करीब ढाई इंच बारिश रिकार्ड की गई, जबकि सीहोर शहर में सबसे ज्यादा करीब 4 इंच बारिश हुई। कुलांश नदी का पानी सड़क पर आ जाने के कारण बिलकिसगंज से भोपाल जाने वाला सीहोर-भोपाल मार्ग भी बंद हो गया है। ऊपनाई नदी का पानी। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
जिले में पिछले 24 घंटे से जोरदार बारिश हो रही है। बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। कई नदी, नाले सड़कों के ऊपर से बहने लगे हैं। जोरदार बारिश के चलते कुलांश नदी उफान पर आ गई। इससे बिलकिसगंज से भोपाल जाने वाला सीहोर-भोपाल मार्ग सुबह से पानी होने के कारण बंद हो गया। इधर, कोलार डैम फुल हो गया है और उसके आज चार गेट खोल दिए गए। बारिश के शबाब को देखते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सीहोर में स्कूल-आंगनबाड़ी में आज बच्चों की छुट्टी कर दी। पिछले 24 घंटे में जिले में करीब ढाई इंच बारिश रिकार्ड की गई, जबकि सीहोर शहर में सबसे ज्यादा करीब 4 इंच बारिश हुई।
जिले में पिछले 24 घंटे से सावन माह में बारिश की झड़ी लगी हुई है। जोरदार बारिश का असर भी अब सामने नजर आने लगा है। बारिश के चलते सीहोर की पार्वती, सीवन ओर कुलांश नदी उफन गई। कुलांश नदी का पानी सड़क पर आ जाने के कारण बिलकिसगंज से भोपाल जाने वाला सीहोर-भोपाल मार्ग सुबह से बंद हो गया। मार्ग पर पानी होने के कारण दोपहर तक मार्ग नहीं खुल सका था। कुलांश नदी का पानी रामाखेड़ी गांव के दो दर्जन से अधिक घरों में घुस गया। इससे ग्रामीणों के सामने समस्या खड़ी हो गई। समाजसेवी एमएस मेवाड़ा ने बताया कि कुलांश नदी के बाढ़ का पानी रामाखेड़ी गांव में घुसने से अनेक ग्रामीणों के सामने संकट खड़ा हो गया। पानी उनके घरों में 4 से 5-5 मिनट भर गया। इधर शहर में सीवन नदी का पानी सड़क पर आने के कारण बकरी पुल और कर्बला पुल का रास्ता बंद हो गया।
स्कूल ओर आंगनबाड़ी की कराई छुट्टी
जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने आज जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों तथा आंगनबाड़ियों के लिए अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए होगा। शिक्षक एवं स्कूल स्टाफ निर्धारित समय पर ड्यूटी समय पर उपस्थित रहेंगे।
कोलार डैम के चार गेट खोले गए
जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए कोलार डैम का वाटर लेवल मेंटेन रखने के लिए दो गेट और खोल दिए गए हैं। कोलार परियोजना की कार्यपालन यांत्रिक हर्ष जैनवाल ने जानकारी दी कि दो गेट पहले ही खोल दिए गए थे। इस प्रकार कोलार डैम के चार गेट कुल 7 मीटर खोल दिए गए हैं। कलेक्टर प्रवीण सिंह तथा कार्यपालन यंत्री हर्ष जौनवाल ने नागरिकों से अपील की है कि वे कोलार नदी, कोलार नहर तथा बांध प्रभावित क्षेत्र में नहीं जाएं तथा किसी प्रकार की गतिविधि नहीं करें।
जिले में पिछले 24 घंटे में ढाई इंच ओसत बारिश
इसलिए मैं पिछले 24 घंटे में औसत करीब ढाई इंच (60.8mm)बारिश दर्ज की गई। जिले के सीहोर शहर में सबसे अधिक 94 mm करीब 4 इंच बारिश रिकॉर्ड गई। 24 घंटे में सीहोर में 0.0, मिलीमीटर, श्यामपुर में 4.0, आष्टा में 94.0, जावर में 9.0, इछावर में 56.0, भैरूंदा में 66.0, बुधनी में 68.7, रेहटी में 74.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में 01 जून से 02 अगस्त को प्रात: 8 बजे तक 658.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 630.7 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से 02 अगस्त 2024 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 769.5, मिलीमीटर, श्यामपुर में 724.0, आष्टा में 628.0, जावर में 420.3, इछावर में 858.5, भैरूंदा में 505.4, बुधनी में 661.2 तथा रेहटी में 701.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments