सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
अज्ञात चोरों ने सीहोर में बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। चोरों ने एक सूने आवास को निशाना बनाते हुए करीब चार लाख रुपये नकदी और माल पर हाथ साफ कर दिया। चोरी का पता गुरुवार सुबह चला, जब मकान के ताले टूटे हुए देखे गए। पुलिस ने मामला कायम किया है, लेकिन चोरों का सुराग हाथ नहीं लगा है।
कोतवाली थाने के अंतर्गत सैकड़ा खेड़ी रोड पर स्थित अंजनी धाम कॉलोनी में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात चोर देवेंद्र नामक मकान मालिक के सूने मकान पर धावा बोलकर सेंध लगा दी। मकान में रहने वाले देवेंद्र अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। इसी का फायदा उठाते हुए चोर घर में घुसे और आराम से घर में रखे सामान को तितर-बितर करते हुए अलमारी के लॉकर में रखे हुए सोने, चांदी के आभूषण तथा 30 हजार रुपये की नगदी सहित अन्य कीमती सामान लेकर रफूचक्कर हो गए।
सूने मकान में चोरी की वारदात घटित होने की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची। पुलिस ने अपनी जांच शुरू करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्जकर कालोनी वासियों की उपस्थिति में पंचनामा बनाया।
कई बार पकड़ी गई रंगे हाथ महिला…
बीते एक महीने के दौरान शहर में एक महिला कभी किसी के घर में तो कभी किसी की दुकान में घुसकर चोरी कर रफूचक्कर हो जाती थी। चोरी की घटनाएं बढ़ने के बाद चोरी करने वाली महिला को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले भी कर दिया था। बावजूद इसके पुलिस की गिरफ्त से बाहर आते ही महिला फिर चोरी करते इंग्लिशपुरा क्षेत्र में पकड़ी गई। महिला कौन है कहां की रहने वाली है, यह बात किसी को नहीं मालूम।
पकड़ा साइकिल चोर को…
बुधवार को गंज स्थित कब्रिस्तान के पास साइकिल चोरी कर ले जा रहे एक युवक को मोहल्लें वालों ने पकड़ा और उससे साइकिल छीन ली और उसकी जमकर पिटाई करते हुए कोतवाली लेकर पहुंचे। साइकिल चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अब उससे पूछताछ कर अन्य साइकिल चोरी की घटनाओं का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Comments