आरोपी गिरफ्तार – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
सीहोर में हाट, रैली, धार्मिक आयोजन और अन्य भीड़भाड़ वाली जगह से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों से करीब 12 लाख रुपये की 61 मोबाइल और तीन बाइक जब्त की है। आरोपी चोरी के मोबाइल कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश में बेचते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार, 25 जुलाई को फरियादी शाहिल (18) पिता असलम शाह निवासी जामा मस्जिद के पास थाना भैरुंदा ने थाना रिपोर्ट किया कि 23 जुलाई को कस्बा गोपालपुर में कार्यक्रम में शामिल होने गया था। जहां से कोई अज्ञात चोर मेरा मोबाइल चोरी कर ले गया। उसी दिन अन्य फरियादियों द्वारा अपने मोबाइल अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट की। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी गोपालपुर निरीक्षक आरके व्यास और थाना प्रभारी भैरुंदा कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। विवेचना के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर पांडागांव से तीन संदिग्ध लडकों को पकड़ा, जिन्होंने घटना दिनांक को मोबाइल चोरी करना स्वीकार कर चुराए हुए मोबाइल जब्त कराए। उनसे पूछताछ के आधार पर आरोपियों के अन्य आरोपी साथियों को गांधीनगर-भोपाल से पकड़कर पूछताछ कर मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार आरोपीगणों से गोपालपुर से चोरी किए गए 20 मोबाइल और अन्य जगह से चोरी किए गए 61 मोबाइल और तीन बाइक जब्त की गई। आरोपीगण बाजार हाट, रैली, धार्मिक आयोजन और अन्य भीड़भाड़ वाली जगह से मोबाइल चोरी करते थे और कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश में बेचते थे। पुलिस की तत्परता से आरोपीगण चोरी किए गए मोबाइलों को बेचने में कामयाब नहीं हो सके।
पुलिस ने आठ आरोपियों के गिरोह को पकड़ा
अवैध गतिविधियों और चोरियों की रोकथाम आरोपियों की धरपकड़ के लिए थाना गोपालपुर व थाना भैरुंदा की टीम ने 23 जुलाई को कस्बा गोपालपुर से चोरी गए मोबाइल सहित इन आरोपियों को पकड़ा… कोहिनूर उर्फ कुनाल (20) पिता सतीश पारदी निवासी नई बस्ती गांधीनगर भोपाल सुक्कट्टी गुजराती (19) पिता अजय गुजराती पारदी निवासी घोरपुर इलाहबाद हाल गांधी नगर भोपाल दीपक (19) पिता धीधक पारदी निवासी मुरादपुर थाना धरनाबद जिला गुना कबीर उर्फ कवीन्द्र (23) पिता शिवराम परमार जाति पारदी निवासी एहसान नगर करोंद भोपाल अलकइया (21) पिता प्राणसिंह पारदी निवासी पारदी बस्ती महानीम चौराहा शमशाबाद जिला विदिशा अन्य तीन बाल अपचारी से जुर्म संबंधी पूछताछ की गई, जिन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर चोरी का मशरुका गोपालपुर के 20 मोबाइल और अन्य जगह से चोरी किए गए 41 मोबाइल कीमत लगभग 12 लाख 55 हजार तथा घटना में प्रयुक्त तीन मोटर साइकिल जब्त की गई। शेष आरोपी चपला पारदी की तलाश जारी है।
Comments