sehore:-cm-हेल्पलाइन-के-निराकरण-में-लापरवाही-बरतने-पर-3-अफसरों-का-एक-दिन-का-कटेगा-वेतन,-कारण-बताओ-नोटिस-जारी
कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में टीएल बैठक - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us सीहोर जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में टीएल बैठक आयोजित की गई। टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, सीएम मॉनिट, सीएम घोषणाएं, लंबित आवेदनों तथा मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने कहा कि सभी विभाग 80 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कर ए रैंकिंग बनाए रखे। उल्लेखनीय है कि विगत अनेक महीने में सीहोर जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। बैठक में कलेक्टर सिंह ने सभी अधिकारियों से कहा कि शासकीय दायित्वों के निर्वहन में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर सिंह ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में निराकरण में लापरवाही बरतने वाले बीएमओ आष्टा, बीएमओ श्यामपुर तथा सीडीपीओ भैरूंदा का एक दिन का वेतन काटने एवं जिला महिला बाल विकास अधिकारी एवं एसएलआर को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिला अंत्यावसाई अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। लाड़ली बहना के तहत पंजीयन एवं शिकायत का निराकरण बैठक में कलेक्टर सिंह ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी तथा एलडीएम को निर्देश दिए कि जिन हितग्राहियों के खाते में तकनीकी त्रुटि के कारण राशि नहीं पहुंची। उसका शीघ्र निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को लाड़ली बहना योजना के पंजीयन की कार्रवाई राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राज्य शासन द्वारा लाड़ली बहना योजना के प्रावधानों में योजना अंतर्गत पात्रता में संशोधन किया गया है। पात्रता के नवीन नियमों के तहत पंजीयन की कार्रवाई निश्चित की जाए। विकास पर्व में उपस्थित रहे अधिकारी कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिले भर में विकास पर्व के दौरान भूमिपूजन एवं लोकार्पण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए तथा सभी अधिकारी विकास पर्व के तहत आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हो। उन्होंने नल जल योजना की समीक्षा करते हुए जिले में नल जल योजनाओं के चल रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाई जाए और लापरवाही करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। भूमि अधिग्रहण कार्रवाई की समीक्षा कलेक्टर सिंह ने अनेक परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण की समीक्षा की। उन्होंने पार्वती परियोजना अंतर्गत गांवों के पूरक अवार्ड की स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक कार्रवाई शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने गायों के लिए गौशाला आश्रय बनाने के लिए सभी एसडीएम को भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौशालाओं के लिए प्राप्त अनुदान राशि संबंधित गौशालाओं को शीघ्र हस्तांतरित की जाए। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना बैठक में कलेक्टर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ने का सुनहरा अवसर है। उन्होंने युवाओं द्वारा विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण के लिए कराए गए पंजीयन के अनुसार उन्हें संबंधित कंपनी से जोड़कर प्रशिक्षण के लिए आगामी कार्रवाई सुनिश्चित करने के जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के लिए जिले में कुल 168 प्रतिष्ठानों ने पंजीयन कराया है। इन प्रतिष्ठानों से कुल 2,416 रिक्तियां है। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में प्रशिक्षण के लिए अब तक कुल 11,979 युवाओं ने आवेदन किया है।      

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में टीएल बैठक – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

सीहोर जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में टीएल बैठक आयोजित की गई। टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, सीएम मॉनिट, सीएम घोषणाएं, लंबित आवेदनों तथा मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने कहा कि सभी विभाग 80 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कर ए रैंकिंग बनाए रखे।

उल्लेखनीय है कि विगत अनेक महीने में सीहोर जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। बैठक में कलेक्टर सिंह ने सभी अधिकारियों से कहा कि शासकीय दायित्वों के निर्वहन में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर सिंह ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में निराकरण में लापरवाही बरतने वाले बीएमओ आष्टा, बीएमओ श्यामपुर तथा सीडीपीओ भैरूंदा का एक दिन का वेतन काटने एवं जिला महिला बाल विकास अधिकारी एवं एसएलआर को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिला अंत्यावसाई अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।

लाड़ली बहना के तहत पंजीयन एवं शिकायत का निराकरण
बैठक में कलेक्टर सिंह ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी तथा एलडीएम को निर्देश दिए कि जिन हितग्राहियों के खाते में तकनीकी त्रुटि के कारण राशि नहीं पहुंची। उसका शीघ्र निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को लाड़ली बहना योजना के पंजीयन की कार्रवाई राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राज्य शासन द्वारा लाड़ली बहना योजना के प्रावधानों में योजना अंतर्गत पात्रता में संशोधन किया गया है। पात्रता के नवीन नियमों के तहत पंजीयन की कार्रवाई निश्चित की जाए।

विकास पर्व में उपस्थित रहे अधिकारी
कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिले भर में विकास पर्व के दौरान भूमिपूजन एवं लोकार्पण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए तथा सभी अधिकारी विकास पर्व के तहत आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हो। उन्होंने नल जल योजना की समीक्षा करते हुए जिले में नल जल योजनाओं के चल रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाई जाए और लापरवाही करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

भूमि अधिग्रहण कार्रवाई की समीक्षा
कलेक्टर सिंह ने अनेक परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण की समीक्षा की। उन्होंने पार्वती परियोजना अंतर्गत गांवों के पूरक अवार्ड की स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक कार्रवाई शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने गायों के लिए गौशाला आश्रय बनाने के लिए सभी एसडीएम को भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौशालाओं के लिए प्राप्त अनुदान राशि संबंधित गौशालाओं को शीघ्र हस्तांतरित की जाए।

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना
बैठक में कलेक्टर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ने का सुनहरा अवसर है। उन्होंने युवाओं द्वारा विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण के लिए कराए गए पंजीयन के अनुसार उन्हें संबंधित कंपनी से जोड़कर प्रशिक्षण के लिए आगामी कार्रवाई सुनिश्चित करने के जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के लिए जिले में कुल 168 प्रतिष्ठानों ने पंजीयन कराया है। इन प्रतिष्ठानों से कुल 2,416 रिक्तियां है। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में प्रशिक्षण के लिए अब तक कुल 11,979 युवाओं ने आवेदन किया है।      

Posted in MP