इछावर के स्कूल पर नाराज ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
सीहोर जिले में स्कूलों में पसरी अव्यवस्था फिर सामने आई है। समय पर स्कूल नहीं खुला तो ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला ही लगा दिया। स्कूल में 15 शिक्षक हैं, पर सुबह 11 बजे तक कोई भी स्कूल नहीं पहुंचा था। इसी बात को लेकर ग्रामीण नाराज थे। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जानकारी के मुताबिक मामला सीहोर जिले इछावर विकासखंड में आने वाले ब्रिजिसनगर शासकीय स्कूल का है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में काफी दिनों से ऐसा हो रहा था। स्कूल में शिक्षक देरी से पहुंच रहे थे या नहीं आ रहे थे। गुरुवार को ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। बता दें कि गुरुवार को 11 बजे तक कोई भी शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचा था। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग स्कूल पहुंचे और मेन गेट पर ताला जडक़र नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत करने के बावजूद कोई अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इछावर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले शासकीय माध्यमिक शाला ब्रिजिस नगर में करीब15 शिक्षक पदस्थ हैं इसके बावजूद भी स्कूल समय पर नहीं खुलता।
ग्रामीणों का कहना था कि समय से स्कूल नहीं खुलने के कारण ग्राम के छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में होता जा रहा है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने बताया कि अभी उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। जानकारी सही मिलने पर दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगाी।
Comments