Sehore: एप डाउनलोड कराने के नाम पर क्रेडिट कार्ड से 4 किश्तों में 96 हजार रुपए ऑनलाइन बदमाशों से उड़ा दिए। फरियादी के पास बैंक से रुपए निकालने के मैसेज पहुंचे, तब फरियादी ने बैंक को रुपए नहीं निकालने की बात बताई। तब जाकर कार्ड ब्लाक हुआ। फरियादी ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। धोखाधड़ी का मामला – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
जानकारी के अनुसार सुदामा नगर गंज में राहुल राठौर निवास करते हैं। उनके पास इसी सप्ताह यस बैंक का क्रेडिट कार्ड आया था। बताया जाता है कि यस बैंक के क्रेडिट कार्ड को लेकर एक कॉल राहुल राठौर के पासपर पहुंचा।
जिसमें आरोपी ने कहा कि आपका क्रेडिट कार्ड पहुंच चुका है, आपको बधाई। मोबाइल पर यस बैंक का एप डाउनलोड कीजिये। ऑनलाइन बदमाशों से भेजी गई लिंक के जरिए कोई एप डाउनलोड कराया। इसके कुछ समय बाद ही 4 किश्तों में राहुल राठौर के क्रेडिट कार्ड से बिना ओटीपी मांगे लगातार रुपये कटते चले गये।
राहुल कुछ समझ पाता तब तक 96 हजार रुपये से ज्यादा निकल चुके थे। इसी दौरान रुपए निकलने के बैंक से मैसेज भी राहुल के पास पहुंचे तो वह घबरा गया। उधर यस बैंक के तरफ से एक सूचना भी आई क्या आप ही यह रुपये निकाल रहे हैं, इन्होंने मना किया तो बैंक ने कार्ड को ब्लाक कर दिया। मामले की शिकायत राहुल राठौर ने कोतवाली पुलिस से की है।
Comments