विस्तार Follow Us
सीहोर में मंगलवार को श्यामपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले बाजार गांव के एक किसान ने तहसीलदार को एक आवेदन दिया है। इसमें कीटनाशक से बर्बाद हुई फसल की क्षतिपूर्ति देने की मांग की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्राम बाजार गांव निवासी अभिषेक पचौरी पुत्र भगवती प्रसाद पचौरी ने बताया कि करीब 18 एकड़ में सोयाबीन की फसल की बोवनी की थी। लेकिन कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने से उनकी पूरी फसल बर्बाद हो गई है। उनका कहना है कि यहां पर दो दर्जन से अधिक किसानों की फसल भी दवाई का इस्तेमाल करने से खराब हो गई है। आवेदक ने इसको लेकर मंगलवार को प्रभारी तहसीलदार को आवेदन दिया है।
उनका कहना है कि फसलों को हरियाली व दुरुस्त रखने के लिए दुकानदार के निर्देशानुसार उचित मात्रा में दवा छिड़काव किया। लेकिन दवा छिड़काव के बाद सारे पौधे जलने जैसे हो गए। तहसीलदार को दिए अपने आवेदन में कहा गया है कि हाची मैन ग्रीन मिक्स नामक दवाई का छिड़काव मेरे द्वारा एक कीटनाशक दुकानदार से लेकर किया गया था। इस कीटनाशक के छिड़काव से दो दर्जन से अधिक किसानों की फसल पर बुरा असर हुआ है। उन्होंने आवदेन देकर बर्बाद हुई फसल की क्षतिपूर्ति देने की मांग के अलावा दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Comments