सीहोर में चलती कार में आग लग गई – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
सीहोर जिले के रेहटी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पान गुराड़िया में आश्चर्यचकित कर देने वाला एक हादसा घटित हो गया। बरसते पानी में यहां पर से निकल रही एक बोलेरो कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई। इस दौरान चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार नील कछार के रहने वाले अजय सिंह राजपूत उर्फ भूरा भैया अपनी बोलेरो कर से ग्राम धनकोट से नीलकछार की ओर आ रहे थे, तभी ग्राम पान गुराड़िया के पास उनकी गाड़ी के बोनट के पास से धुआं निकलता हुआ दिखा। वे जब तक गाड़ी रोकते तब तक गाड़ी में लपटें उठने लगीं। वे अचानक गाड़ी में से कूद कर भागे और अपनी जान बचाई। गाड़ी रोड को छोड़ते हुए खेत में घुस गई और देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई। राहत वाली बात रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
Comments