पुलिस थाना बुधनी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के सीहोर में मिडघाट सतकुंडा के पास मंगलवार को एक प्रेमी जोड़े ने जहर पी लिया। उसके बाद इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई और युवक की गंभीर हालत बनी हुई है। प्रेमी युगल मिडघाट पर पिकनिक मनाने गया था।
बुधनी पुलिस के मुताबिक, काजल और रितिक थाना केसला के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि युवती नर्मदापुरम के कॉलेज में एडमिशन के लिए और युवक बुधनी की एक कंपनी में इंटरव्यू देने आए थे। मंगलवार को दोनों घूमने के लिए बुधनी के मिडघाट स्थित सतकुंडा पिकनिक स्पॉट पर गए थे। यहां पर दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना शाम करीब पांच बजे की है। 108 एम्बुलेंस से दोनों को बुधनी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की हालत गंभीर होने से उनके बयान नहीं हो पाए।
एम्बुलेंस के स्टाफ ने दोनों के जहर पीने की बात बताई। हालत नाजुक होने पर उन्हें नर्मदापुरम रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान रात में युवती ने दम तोड़ दिया। वहीं, युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक जानकारी में मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है। पुलिस फिलहाल मामले की गहन जांच कर रही है।
Comments