सीहोर में पति के दोस्त ने महिला से दुष्कर्म किया है। पति को जेल छुड़ाने का झांसा देकर पहले उसने महिला से नजदीकी बढ़ाई, उसके घर आना-जाना किया। फिर बेटी को जान से मारने की धमकी देकर अपनी हवस का शिकार बना लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीहोर में दुष्कर्म – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
सीहोर जिले के बुधनी थाने में रविवार को एक महिला ने एक युवक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में महिला ने बताया कि उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर युवक ने उसके साथ रेप किया। जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ने उसकी बेटी को मारने की धमकी दी।
जानकारी के अनुसार महिला ने बुधनी के ही अनीस खान उर्फ अन्नू पर केस दर्ज कराया है। अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसने पति को जेल से बाहर निकलवाने का झांसा देकर मेरे साथ दुष्कर्म किया। महिला ने बताया कि उसका पति जेल में है। पहले अनीस खान भी उसके साथ ही जेल में था। वह जब छूटकर आया तो मेरे पति को छुड़ाने का कहकर मेरे घर आने लगा। 25 अगस्त को उसने मुझसे कहा कि अगर मैं उसके साथ शारीरिक संबंध बनाऊंगी तो वह मेरे पति को जेल से बाहर निकलवा लेगा। मैंने जब इसका विरोध किया तो वह मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा। उसने मुझे धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो मैं तुम्हारी बेटी को जान से मार दूंगा। महिला ने बताया कि उस दिन के बाद से अनीस धमकी देकर मेरे साथ गंदा काम करता रहा।
अनीस के जेल जाने के बाद कराई एफआईआर
बताया जाता है अनीस के किसी मामले में पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो महिला ने रविवार को थाने पहुंचकर उसके विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कराया। पुलिस ने अनीश खान के विरुद्ध दुष्कर्म और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
Comments