जांच में जुटी पुलिस – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार Follow Us
सीहोर में दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। यहां इछावर तहसील में आने वाले गोलूखेड़ी का युवक इंदौर से अपने घर रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए अपने घर आ रहा था। वहीं दूसरा युवक इछावर का था, इन दोनों की बाइक आमने-सामने भिड़ गई।
हादसे में दोनों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गोलूखेड़ी का 20 वर्षीय युवक नर्मदा प्रसाद पिता चुन्नीलाल इंदौर के ही फायनेंस कंपनी में काम करता था। रक्षाबंधन मनाने के लिए वह अपने घर आ रहा था। बताया जाता है कि शनिवार रात होने पौने 12 बजे सीहोर से आते समय धमन्दा अमलाहा रोड पर उसकी बाइक सामने से आ रही एक अन्य बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।
दोनों के सिर से बहा खून
घटना के बाद मौके पर वहां के काफी लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने बताया कि जब हम लोग वहां पहुंचे तो दोनों के सिर से काफी खून बह रहा था। उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। दूसरी बाइक पर सवार युवक इच्छावर का निवासी बताया गया है। इसके बाद लोगों ने एम्बुलेंस को फोन लगाया। कुछ देर बाद एम्बुलेंस आई और दोनों ही युवकों के शव को सीहोर अस्पताल ले गई।
Comments