सीहोर में कच्चा मकान गिरने से छह लोग दब गए – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
सीहोर जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसके परिणाम भी सामने आने लगे हैं। रविवार को श्यामपुर क्षेत्र में दो कच्चे मकान बारिश के कारण गिर गए। एक मकान में मां सहित पांच बच्चे दब गए थे, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जबकि दूसरे मकान के गिरने के पहले ही घर के लोग बाहर निकल गए थे। ज्ञात रहे एक दिन पहले सीहोर के चरखा लाइन में एक मकान गिरने से 80 साल की एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार नवोदय स्कूल श्यामपुर के पास भीमा बंजारा का कच्चा मकान बारिश के चलते धराशायी हो गया। हादसे में मकान में मां सहित पांच छोटे-छोटे बच्चे दब गए। मदद की पुकार लगाने पर पास में रहने वाले पड़ोसी आ गए और उन्होंने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इससे बड़ा हादसा टल गया। भीमा बंजारा का कहना है कि अभी तक जिम्मेदार अधिकारियों को कोई खैर खबर नहीं है। हमने हल्का पटवारी श्यामपुर को भी फोन लगाया है। यहां पर रहकर मजदूरी करता हूं। 10 सालों से नवोदय स्कूल के पीछे कच्चे मकान में निवास कर रहा हूं। मामले में क्षेत्र के सरपंच नवीन चौहान का कहना है कि टपरी सरकारी जमीन पर बनी है जहां कोई रहता नहीं था, दूर के मकान में वह रहता था। इसके बाद भी अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर नियम अनुसार कार्रवाई की है।
इसी प्रकार एक अन्य मामले में सीहोर जनपद के ग्राम बैरागढ़ खुमान में रविवार को हुई तेज बारिश से एक मजदूर परिवार का घर गिर गया। मजदूर घनश्याम सेन का घर कच्चा और पुराना हो गया था। पिछले तीन दिन से जारी बारिश से उसकी हालत और खस्ता हो गई। रविवार को घर की दीवारों से आवाजें आने लगी तो मजदूर परिवार ने घर खाली कर दिया। घनश्याम सेन घर चलाने के लिए गांव में ही मजदूरी का काम करते हैं उनके पास रहने को कोई दूसरा आश्रय भी नहीं है। आवाज आने पर उन्होंने पहले ही घर खाली कर दिया था जिसके बाद सुबह के वक्त पहले घर की एक दीवार गिरी फिर छप्पड़ सहित पूरा घर भरभरा कर गिर गया। परिवार ने प्रशासन से जल्द सर्वे कर मदद की गुहार लगाई है।
Comments