जन्म दिन की पार्टी मनाने गए दो युवकों की डूबने से मौत - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us मध्यप्रदेश के सीहोर के आंवली घाट पर जन्म दिन की पार्टी मनाने गए दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई। साथ ही आस-पास के लोगों ने दो दोस्तों को बचा लिया। जिले के रेहटी तहसील का मामला है।   बता दें कि विश्व प्रसिद्ध सलकनपुर मंदिर के पास स्थित नर्मदा नदी के आंवलीघाट पर जन्म दिवस मनाने गए थे। चार दोस्तों में से दो की गहरे पानी में जाने से मौत हो गई। जबकि दो को बचा लिया गया। सूचना पर पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ पहुंची और शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। रेहटी पुलिस ने बताया कि मंडीदीप से चार दोस्त जन्मदिन मनाने के आंवलीघाट पर शुक्रवार को आए थे। बताया जा रहा है कि नर्मदा नदी में नहाने के दौरान चारों दोस्त गहरे पानी में चले गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दो को तो बचा लिया। लेकिन दो गहरे पानी में चले जाने के कारण वापस बाहर नहीं आए। जिन्हें लोगों के प्रयासों के बाद भी बचाया नहीं जा सका। मृतकों की पहचान रवि पिता भगवानदास (25) निवासी वेदनखेड़ी और संजना कुर्मी पिता वंशी कुर्मी (18) निवासी छोला भोपाल के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मामले में एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि दो लोगों की डूबने की सूचना मिली है। सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।  सुरक्षा के इंतजाम नहीं नर्मदा नदी के आंवली घाट पर बड़ी संख्या में लोग पूजा पाठ करने और पवित्र स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। इस घाट पर सुरक्षा के बिल्कुल भी इंतजाम नहीं है। आए दिन आवली घाट पर हादसे होते रहते हैं। अनेक लोग असमय ही काल के गर्त में समा चुके हैं। इस दिशा में प्रशासन को अधिक ध्यान दिए जाने की जरूरत है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जन्म दिन की पार्टी मनाने गए दो युवकों की डूबने से मौत – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

मध्यप्रदेश के सीहोर के आंवली घाट पर जन्म दिन की पार्टी मनाने गए दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई। साथ ही आस-पास के लोगों ने दो दोस्तों को बचा लिया। जिले के रेहटी तहसील का मामला है।

 
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध सलकनपुर मंदिर के पास स्थित नर्मदा नदी के आंवलीघाट पर जन्म दिवस मनाने गए थे। चार दोस्तों में से दो की गहरे पानी में जाने से मौत हो गई। जबकि दो को बचा लिया गया। सूचना पर पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ पहुंची और शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

रेहटी पुलिस ने बताया कि मंडीदीप से चार दोस्त जन्मदिन मनाने के आंवलीघाट पर शुक्रवार को आए थे। बताया जा रहा है कि नर्मदा नदी में नहाने के दौरान चारों दोस्त गहरे पानी में चले गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दो को तो बचा लिया। लेकिन दो गहरे पानी में चले जाने के कारण वापस बाहर नहीं आए। जिन्हें लोगों के प्रयासों के बाद भी बचाया नहीं जा सका। मृतकों की पहचान रवि पिता भगवानदास (25) निवासी वेदनखेड़ी और संजना कुर्मी पिता वंशी कुर्मी (18) निवासी छोला भोपाल के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मामले में एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि दो लोगों की डूबने की सूचना मिली है। सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। 

सुरक्षा के इंतजाम नहीं
नर्मदा नदी के आंवली घाट पर बड़ी संख्या में लोग पूजा पाठ करने और पवित्र स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। इस घाट पर सुरक्षा के बिल्कुल भी इंतजाम नहीं है। आए दिन आवली घाट पर हादसे होते रहते हैं। अनेक लोग असमय ही काल के गर्त में समा चुके हैं। इस दिशा में प्रशासन को अधिक ध्यान दिए जाने की जरूरत है।

Posted in MP