sebi-study:-आईपीओ-में-मिले-शेयर-एक-हफ्ते-में-बेच-देते-हैं-54%-निवेशक;-up,-राजस्थान,-गुजरात-के-हैं-70-फीसदी-लोग
आईपीओ में मिलने वाले शेयर पर सेबी का अध्ययन (प्रतीकात्मक) - फोटो : एएनआई विस्तार Follow Us प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में हो रही भारी-भरकम कमाई के चलते 54 फीसदी निवेशक इसे महज एक हफ्ते में ही बेच देते हैं। पूंजी बाजार नियामक सेबी के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ के शेयर सूचीबद्धता के समय भारी फायदा देते हैं। ऐसे में वे इसका अवसर उठाकर शेयर बेचकर बाजार से निकल जाते हैं। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के मुताबिक स्टॉक एक्सचेंजों पर अप्रैल, 2021 से दिसंबर, 2023 के बीच सूचीबद्ध 144 कंपनियों के आंकड़ों से पता चलता है कि 54 फीसदी निवेशकों ने सूचीबद्ध होने के एक सप्ताह के भीतर ही इनके शेयर बेच दिए हैं। हालांकि, इसमें एंकर निवेशक नहीं हैं। एंकर निवेशक वे होते हैं जो आईपीओ खुलने से एक दिन पहले संस्थागत निवेशक के रूप में पैसे लगाते हैं। अध्ययन में कहा गया है कि मोटी कमाई करने के लिए गैर संस्थागत निवेशक 63.3 फीसदी शेयर एक हफ्ते में बेच देते हैं। जबकि 42.7 फीसदी खुदरा निवेशक भी इसी का पालन करते हैं और वे शेयर बेचकर निकल जाते हैं। घाटे में भी निवेशक बेच देते हैं स्टॉक रिपोर्ट कहती है कि ऐसे भी निवेशक हैं जो लिस्टिंग के समय हुए घाटे पर भी शेयरों को बेच देते हैं। मूल्य के लिहाज से व्यक्तिगत निवेशकों ने इस तरह के 23 फीसदी निवेशकों ने शेयर घाटे में बेचे हैं। 67.6 फीसदी निवेशक ऐसे रहे हैं जिन्होंने तब शेयर बेचा, जब स्टॉक ने उनको 20 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया। म्यूचुअल फंड आईपीओ शेयरों में लंबी अवधि के लिए निवेश करते हैं। इसके विपरीत बैंक तेजी से स्टॉक बेचते हैं। म्यूचुअल फंडों ने शेयर मिलने के एक सप्ताह में केवल 3.3 फीसदी हिस्सा बेचा है। जबकि बैंकों ने इसी दौरान 79.8 फीसदी हिस्सा बेच दिया है। 70 फीसदी निवेशक इन चार राज्यों से आईपीओ में बोली लगाने वाले 70 फीसदी निवेशक केवल चार शहरों से होते हैं। इनमें गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश है। गुजरात के खुदरा निवेशकों को 39.3 पीसदी शेयर आईपीओ में अलॉट होते हैं। महाराष्ट्र के निवेशकों को 13.5 फीसदी और राजस्थान के निवेशकों को 10.5 फीसदी शेयर मिलते हैं। कुल डीमैट खातों में से करीब आधे खाते अप्रैल, 2021 से दिसंबर, 2023 के बीच खोले गए हैं। माधबी पुरी बुच ने कहा- 250 रुपये की एसआईपी जल्द सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा, 250 रुपये की एसआईपी सुविधा जल्द शुरू होगी। हालांकि,कई सारे फंड हाउस इस समय 21 रुपये और 100 रुपये जैसी छोटी रकम की भी एसआईपी खरीदने की सुविधा देते हैं। विश्लेषकों का कहना है कि अब सभी फंड हाउसों के लिए सभी स्कीमों में यह सुविधा अनिवार्य हो सकती है। ऐसे में निवेशक इसे बड़े पैमाने पर खरीद सकते हैं। आईपीओ का मसौदा अब 16 भाषाओं में छोटे और भाषाई निवेशकों को बाजार में लाने और आसान भाषा में जानकारी देने के लिए सेबी ने एक और पहल की है। अब कंपनियों को 15 से 16 भाषाओं में आईपीओ के मसौदों को जानकारी देनी होगी। हालांकि, अभी इसकी कोई तारीख तय नहीं है। ऐसा होने से निवेशकों को अपनी भाषा में कंपनियों के बारे में जानने का मौका मिलेगा। अभी केवल अंग्रेजी में ही सारे दस्तावेज जमा होते हैं, जिससे आईपीओ की कठिन भाषा को समझना मुश्किल हो जाता है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आईपीओ में मिलने वाले शेयर पर सेबी का अध्ययन (प्रतीकात्मक) – फोटो : एएनआई

विस्तार Follow Us

प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में हो रही भारी-भरकम कमाई के चलते 54 फीसदी निवेशक इसे महज एक हफ्ते में ही बेच देते हैं। पूंजी बाजार नियामक सेबी के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ के शेयर सूचीबद्धता के समय भारी फायदा देते हैं। ऐसे में वे इसका अवसर उठाकर शेयर बेचकर बाजार से निकल जाते हैं।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के मुताबिक स्टॉक एक्सचेंजों पर अप्रैल, 2021 से दिसंबर, 2023 के बीच सूचीबद्ध 144 कंपनियों के आंकड़ों से पता चलता है कि 54 फीसदी निवेशकों ने सूचीबद्ध होने के एक सप्ताह के भीतर ही इनके शेयर बेच दिए हैं। हालांकि, इसमें एंकर निवेशक नहीं हैं। एंकर निवेशक वे होते हैं जो आईपीओ खुलने से एक दिन पहले संस्थागत निवेशक के रूप में पैसे लगाते हैं।

अध्ययन में कहा गया है कि मोटी कमाई करने के लिए गैर संस्थागत निवेशक 63.3 फीसदी शेयर एक हफ्ते में बेच देते हैं। जबकि 42.7 फीसदी खुदरा निवेशक भी इसी का पालन करते हैं और वे शेयर बेचकर निकल जाते हैं।

घाटे में भी निवेशक बेच देते हैं स्टॉक
रिपोर्ट कहती है कि ऐसे भी निवेशक हैं जो लिस्टिंग के समय हुए घाटे पर भी शेयरों को बेच देते हैं। मूल्य के लिहाज से व्यक्तिगत निवेशकों ने इस तरह के 23 फीसदी निवेशकों ने शेयर घाटे में बेचे हैं। 67.6 फीसदी निवेशक ऐसे रहे हैं जिन्होंने तब शेयर बेचा, जब स्टॉक ने उनको 20 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया। म्यूचुअल फंड आईपीओ शेयरों में लंबी अवधि के लिए निवेश करते हैं। इसके विपरीत बैंक तेजी से स्टॉक बेचते हैं। म्यूचुअल फंडों ने शेयर मिलने के एक सप्ताह में केवल 3.3 फीसदी हिस्सा बेचा है। जबकि बैंकों ने इसी दौरान 79.8 फीसदी हिस्सा बेच दिया है।

70 फीसदी निवेशक इन चार राज्यों से
आईपीओ में बोली लगाने वाले 70 फीसदी निवेशक केवल चार शहरों से होते हैं। इनमें गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश है। गुजरात के खुदरा निवेशकों को 39.3 पीसदी शेयर आईपीओ में अलॉट होते हैं। महाराष्ट्र के निवेशकों को 13.5 फीसदी और राजस्थान के निवेशकों को 10.5 फीसदी शेयर मिलते हैं। कुल डीमैट खातों में से करीब आधे खाते अप्रैल, 2021 से दिसंबर, 2023 के बीच खोले गए हैं।

माधबी पुरी बुच ने कहा- 250 रुपये की एसआईपी जल्द
सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा, 250 रुपये की एसआईपी सुविधा जल्द शुरू होगी। हालांकि,कई सारे फंड हाउस इस समय 21 रुपये और 100 रुपये जैसी छोटी रकम की भी एसआईपी खरीदने की सुविधा देते हैं। विश्लेषकों का कहना है कि अब सभी फंड हाउसों के लिए सभी स्कीमों में यह सुविधा अनिवार्य हो सकती है। ऐसे में निवेशक इसे बड़े पैमाने पर खरीद सकते हैं।

आईपीओ का मसौदा अब 16 भाषाओं में
छोटे और भाषाई निवेशकों को बाजार में लाने और आसान भाषा में जानकारी देने के लिए सेबी ने एक और पहल की है। अब कंपनियों को 15 से 16 भाषाओं में आईपीओ के मसौदों को जानकारी देनी होगी। हालांकि, अभी इसकी कोई तारीख तय नहीं है। ऐसा होने से निवेशकों को अपनी भाषा में कंपनियों के बारे में जानने का मौका मिलेगा। अभी केवल अंग्रेजी में ही सारे दस्तावेज जमा होते हैं, जिससे आईपीओ की कठिन भाषा को समझना मुश्किल हो जाता है।