ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमित कुमार Updated Sat, 07 Sep 2024 05: 59 PM IST
देश के ऑटोमोबाइल बाजार में स्कूटर की अच्छी-खासी मांग रहती है। हालांकि, काफी लोगों को स्कूटर की कम परफॉर्मेंस की शिकायत रहती है। अगर आप भी स्कूटर की कम परफॉर्मेंस की समस्या से जूझ रहे हैं तो इस खबर में जानिए किस तरह से आसानी से कुछ स्टेप्स को फॉलो करके स्कूटर की परफॉर्मेंस बढ़ाई जा सकती है।
Trending Videos
साफ-सफाई का रखें ध्यान स्कूटर से बेहतर परफॉर्मेस लेने के लिए स्कूटर की नियमित तौर पर सफाई जरूरी है। दरअसल, देश की अधिकतर सड़कों पर काफी धूल-मिट्टी होती है, ऐसे में बिना साफ किए स्कूटर चलाने से इसकी परफॉर्मेस पर बुरा असर पड़ता है। इसके साथ ही अगर स्कूटर का कोई पार्ट या उपकरण खराब हो गया है तो फिर उसे बदलना ही एकमात्र विकल्प होता है।
टायरों पर दें खास ध्यान स्कूटर की परफॉर्मेस बढ़ाने में टायर काफी अहम भूमिका निभाते हैं। अगर टायर में किसी तरह का कोई छेद या फिर कोई लीकेज हो तो इससे स्कूटर की परफॉर्मेस कम घट जाती है। साथ ही स्कूटर के इंजन पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। अगर टायर काफी पुराने हो गए हैं तो उनकी नियमित जांच करनी चाहिए।
फ्ल्यूड का स्तर स्कूटर से बेहतर परफॉर्मेस लेने के लिए स्कूटर में सभी फ्ल्यूड का स्तर पूरा होना चाहिए। जैसे- इंजन ऑयल और फ्यूल ऑयल आदि। कई बार इंजन ऑयल काफी पुराना हो जाता है. या फिर गंदा हो जाता है। इस स्थिति में अगर स्कूटर चलाया जाए तो इंजन की लाइफ घट जाती है। साथ ही लंबे समय तक ऐसा करने से धीर-धीरे परफॉर्मेंस कम होने लगती है।
सर्विस और बैटरी की जांच अगर स्कूटर से अच्छी परफॉर्मेंस लेना चाहते हैं तो स्कूटर को कंपनी के मेन्युअल के हिसाब से नियमित समय पर सर्विस करवाएं। काफी लोग नियमित सर्विस नहीं करवाते हैं, ऐसा करने से समय के साथ-साथ स्कूटर की क्षमता और परफॉर्मेस कम होती जाती है। इसके साथ ही स्कूटर के इलेक्ट्रिक उपकरणों और बैटरी की समय-समय पर जांच करनी चाहिए। अगर इनमें कुछ भी दिक्कत लंबे वक्त रही तो इससे स्कूटर को काफी नुकसान हो सकता है।
Comments