सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में पहुंचे कावड़िए – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
हर साल की तरह इस साल भी सावन के पहले सावन सोमवार पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूरी आस्था और उत्साह के साथ कावड़ लेकर कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव की आराधना में लीन है। गत दिनों सात दिवसीय शिव महापुराण के दौरान अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने श्रद्धालुओं से सावन में तीन कार्य करने का जो आह्वान किया था, उसका असर पूरे देश में दिखाई दे रहा है।
Trending Videos
पंडित श्री मिश्रा ने कथा के दौरान कहा था कि सावन में दो लोटा जल, वेल पत्री के वृक्ष के नीचे भगवान का जाप और तीसरा पौधा रोपण करें। इस बात को ध्यान में रखते हुए सीहोर से लेकर कुबेरेश्वरधाम तक भगवान शिव के भक्त हाथों में दो लोटा जल लेकर भगवान शंकर के जय घोष के साथ पहुंच रहे हैं।
सोमवार को हजारों की संख्या में जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचे आस्थावान श्रद्धालुओं ने भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के सान्निध्य में बाबा की आरती की। इस मौके पर करीब 30 हजार से अधिक कावड़ यात्री पहुंचे थे। विठलेश सेवा समिति के व्यवस्थापक समीर शुक्ला, पंडित विनय मिश्रा, आशीष वर्मा, मनोज दीक्षित मामा, पंडित शिवम मिश्रा, आकाश शर्मा आदि ने यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को पेयजल के अलावा प्रसादी का वितरण किया।
घाट पर साफ-सफाई और कावड़ यात्रियों की व्यवस्था की मांग
जिला संस्कार मंच सहित अन्य ने हर साल की तरह इस साल भी शहर की जीवनदायनी सीवन नदी के घाट की साफ-सफाई और प्रकाश के अलावा यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था के इंतजाम के अलावा ट्रैफिक आदि की व्यवस्था की मांग की है।
पूरे सावन में लाखों श्रद्धालु आएंगे कुबेरेश्वरधाम पर
जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर पर हर साल की तरह इस साल भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु आस्था और उत्साह के साथ धाम पर पहुंचकर भगवान शिव का अभिषेक करते हैं। सावन के पूरे माह श्रद्धालु यहां पर जयकारे के साथ आते हैं। 17 अगस्त को भव्य कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए समिति द्वारा अभी से तैयारियां की जा रही है।
Comments