न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सतना Published by: अरविंद कुमार Updated Tue, 29 Aug 2023 08: 24 PM IST
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Satna Road Accident: मध्यप्रदेश में सतना जिले से होकर गुजरने वाले बेला-कटनी नेशनल हाइवे पर मंगलवार को सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। हादसा फॉर्च्यूनर और ऑटो में टक्कर के चलते हुआ है। सांकेतिक तस्वीर – फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार Follow Us
सतना में बेला-कटनी नेशनल हाइवे पर मंगलवार शाम 4.30 बजे तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में दो सगी बहनों समेत तीन महिलाओं की मौत हो गई। वहीं आठ लोग घायल हो गए। तीनों मृत महिलाएं ऑटो में सवार थीं। ऑटो में सवार लोग रक्षाबंधन की खरीदारी के लिए बाजार जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि ऑटो सवार लोग खरमखेड़ा से अमरपाटन जा रहे थे। खरमखेड़ा मोड़ के पास रीवा की तरफ से आ रही फॉर्च्यूनर ने उसे टक्कर मार दी। इससे ऑटो की परखच्चे उड़ गए। वहीं, फॉर्च्यूनर बेकाबू होकर नाली में जा घुसी। घायलों को अमरपाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। ऑटो में सवार आठ घायलों में से चार को सतना रेफर किया है। फॉर्च्यूनर सवार चार लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
सभी लोग खरमखेड़ा के रहने वाले
मृत महिलाओं की शिनाख्त भेली कोल (45), ममता पटेल (48) एवं काली पटेल (60) के रूप में हुई है। हादसे में परसिधिया कोल (54), दीपू पटेल (22), कल्लू कोल (51), अनीता पटेल (30), दीपा पटेल (22), कल्लू यादव (50), शिल्पा जायसवाल (70), केशव जायसवाल (74), मन्नू पटेल (11), आस्तिक पटेल (13) एवं राजा भइया लोनी (18) घायल हुए हैं। सभी ख़रमसेड़ा के रहने वाले हैं।
यहां अक्सर होते हैं हादसे
स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है उसी स्थान पर एक महीने में करीब दर्जन भर हादसे हो चुके हैं। जिसमें कई लोगों की जान भी गई है। पता चला है कि इस जगह पर एक टर्निंग प्वाइंट है जहां कोई साइन बोर्ड नहीं है इसलिए हादसे हो जाते हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments