समरसता यात्रा का सतना में बेला से प्रवेश – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के रीवा जिले से चलकर संत रविदास समरसता यात्रा सोमवार सुबह 10 बजे ग्राम बेला से सतना जिले की सीमा में प्रवेश किया। रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला ने अपने सिर पर धारण की हुई चरण पादुका राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल को सौंपी। यहां से मंत्री पादुका को सिर पर रखकर आगे के लिए चले।
राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने संत रविदास यात्रा के साथ चल रहे रथ में स्थापित संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया। इस दौरान जिले की सीमा की ग्राम पंचायत की पवित्र मिट्टी और जल रथयात्रा में संग्रहित किया।
यहां से ढोल-नगाड़े के साथ समरसता यात्रा बेला से राष्ट्रीय राजमार्ग होकर अमरपाटन के लिए रवाना हुई। राजमार्ग के रास्ते में पड़ने वाले गांवों में ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा और कलश दिखाकर यात्रा का स्वागत किया। साथ ही साधु-संतों का सम्मान कर समरसता भाव का संकल्प लिया।
अमरपाटन परिषद कार्यालय के समीप जनसभा हुई। संत समाज का शाल-श्रीफल से सम्मानित किया गया। समरसता यात्रा का रात्रि विश्राम सतना नगर में हुआ। इसके पूर्व हनुमान नगर नई बस्ती के मंगल भवन में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Comments