अमरपाटन थाना – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
सतना के अमरपाटन कस्बे में एक महिला और उसके फौजी भाई को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का मामला सामने आया है। पुलिस के सामने ही महिला का पति उसे सड़क पर खदेड़ता और पटककर पीटता रहा। बाद में महिला और उसके भाई के समर्थन में वहां मौजूद रहे आम लोग भी आए और सब ने मिलकर सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस की मौजूदगी में हुई महिला की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है।
इंदौर के समीप पीथमपुर की रहने वाली महिला और उसका फौजी भाई अमरपाटन थाना आए थे। जहां महिला के पति ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर अपनी पत्नी को पीटा। महिला अपने पति की पिटाई से बचने के लिए भागी तो पति ने उसे खदेड़कर सड़क पर गिरा दिया और फिर उसके साथ मारपीट की। सरेराह जिस वक्त महिला के साथ मारपीट की जा रही थी न केवल आम लोग वहां मौजूद थे। बल्कि अमरपाटन थाना के पुलिसकर्मी भी तमाशबीन बने हुए थे। महिला और उसका फौजी भाई चीख पुकार रहे थे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने भी पति को पकड़ने और महिला को बचाने की जहमत नहीं उठाई। पुलिस कर्मियों का रवैया देखकर भड़की महिला और उसके भाई ने आम लोगों से मदद मांगी। लोग उसके समर्थन में आगे भी आए और फिर सब ने मिलकर अमरपाटन कस्बे में सड़क जाम कर दी।
दरअसल, पीथमपुर इंदौर की रहने वाली महिला की शादी अमरपाटन के गोरा गांव में हुई थी। उनके एक बेटा और एक बेटी हैं। महिला ने बताया कि उसका पति उसे टॉर्चर करता है, अपने साथ नहीं रखता लेकिन बेटी को अपने साथ ले आया। वह बेटी को अपने साथ रखना चाहती है, जिसके लिए वह अपने भाई के साथ शनिवार को गोरा गांव गई थी। जहां उसके ससुर और पति ने भाई-बहन के साथ अभद्रता की और कहा कि पुलिस लेकर आओ। जब पुलिस गई तो वह नोटिस की बात करने लगा। हालांकि, बाद में आपसी रजामंदी से पुलिस के सामने बेटी को देने को तैयार हुआ।
सोमवार को अमरपाटन थाना में महिला अपनी बेटी के साथ थी। इसी बीच उसका पति वहां पहुंचा और चॉकलेट दिलाने के बहाने पांच मिनट के लिए बेटी को साथ ले जाने की बात कहने लगा। पुलिस कर्मियों ने भी इस पर सहमति दे दी। लेकिन पति बेटी को लेकर गया तो लौटा ही नहीं। महिला ने बताया कि जब उसने पुलिस वालों से बात की तो उन्होंने बेहद गैर जिम्मेदाराना ढंग से जवाब देते हुए कहा कि उसकी बेटी थी, वो ले गया तो कोई क्या कर सकता है।
पीड़ित महिला इसी बात पर बिफर पड़ी और फूट-फूटकर रोने लगी। इसी बीच धर्मेंद्र ने पुलिस वालों के सामने ही अमृता को पीटना शुरू कर दिया। पुलिस के सामने सड़क पर महिला के साथ हुई मारपीट के इस मामले में अमरपाटन थाना प्रभारी का कहना है कि महिला और उसका भाई थाने के सामने पुलिस वालों के लिए अपशब्द बोल रहे थे। महिला झगड़ा कर रही थी, उसने अपने पति से भी विवाद किया।
Comments