सतना की सरपंच रागिनी पटेल – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
दिल्ली में हुए देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में मप्र से 10 महिला सरपंचों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन और ध्वजारोहण कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की सबसे कम उम्र की सरपंच अतिथि के रूप में शामिल हुई हैं। अतिथि के रूप में सम्मान पाकर रागिनी पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार माना है।
अतिथि बनीं मध्य प्रदेश की 10 महिला सरपंचों में ग्राम झिरिया कोपरिहान की सरपंच रागिनी पटेल ने भी सतना जिले का प्रतिनिधित्व किया। जिन्हें केंद्रीय मंत्री के हाथों सम्मान भी मिला है। सरपंच रागिनी का अतिथि के रूप में चयन होने की वजह मध्य प्रदेश की सबसे कम उम्र की महिला सरपंच होना है। रागिनी कई चुनौतियों का सामना करके पंचायत की बागडोर थामे हुए हैं। सही तरीके से पंचायत का संचालन कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: Sehore: दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुईं सीहोर की लखपति दीदी और ड्रोन दीदी
सरपंच रागिनी पटेल ने बताया कि 10 दिन पहले हमें भोपाल बुलाया गया। भोपाल से सभी को एकसाथ दिल्ली ले जाया गया। जहां रुकने की व्यवस्था अच्छी रही। मैंने बचपन से टीवी पर लाल किले से प्रधानमंत्री का भाषण सुनती थी। आज गुरुवार को कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल हुई। लाल किले पर ध्वजारोहण को देखा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संदेश को साक्षात सुना है।
किसान की बेटी हैं रागिनी
अमरपाटन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत झिरिया कोपरिहान में ओबीसी वर्ग के लिए अनारक्षित महिला सीट थी। 24 वर्षीय रागिनी पटेल ने 7 प्रतिद्वंदियों को पराजित कर 20 वोटों से जीत हासिल की थी। रागिनी के पिता रामाश्रय पटेल कृषक हैं और गांव में ही रह कर खेती बाड़ी करते हैं।
Comments