सतना में हत्या – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
सतना जिले के धारकुंडी थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपनी मां का कत्ल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक जिले के तराई अंचल के धारकुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बदकन में रमेश कोल नामक युवक ने सोमवार सुबह अपनी मां प्रेमिया कोल पत्नी रामचरण कोल (60) की हत्या कर दी। उसने अपनी मां के सिर पर डंडे से जानलेवा किया। उसे ऐसा करते हुए उसके पिता रामचरण ने देखा। वह चिल्लाए भी लेकिन जब तक वह और अन्य ग्रामीण वहां पहुंचकर कुछ कर पाते प्रेमिया की सांसें थम चुकी थीं। इस बीच मौका पाकर रमेश भाग निकला।
रामचरण ने पुलिस को बताया कि वह मेहनत-मजदूरी कर गुजारा करता है। पत्नी भी मजदूरी करती थी। रविवार को रमेश ने पैसों के लिए घर में रखा अनाज बेच दिया था। जानकारी होने पर प्रेमिया ने उसे डांटा-फटकारा था। इससे वह नाराज हो गया था। अपशब्द बोलने लगा था। सोमवार सुबह जब प्रेमिया घर से बाहर शौच के लिए जा रही थी। तभी रमेश हाथ में डंडा लेकर उसके पीछे पहुंच गया। जैसे ही वह पीसीसी रॉड के पास पहुंची रमेश ने उसे गालियां देते हुए उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया। शोर सुनकर रामचरण की नजर उधर गई तो उसने देखा कि रमेश मां को मार रहा है। उसने चिल्लाना शुरू कर दिया जिसे सुनकर गांव के कुछ अन्य लोग भी उधर दौड़ पड़े। तब तक प्रेमिया की मौत हो गई थी और रमेश भाग गया था। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची धारकुंडी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी है।
Comments