सना खान का फाइल फोटो – फोटो : social media
विस्तार Follow Us
नागपुर निवासी भाजपा नेत्री सना खान की हत्या करने के बाद ढाबा संचालक उसके पति ने शव को नदी में फेंक दिया था। एसडीआरएफ की टीम नदी में शव की तलाश कर रही है, परंतु उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है। महाराष्ट्र पुलिस आरोपी पति व उसके सहयोगी को लेकर नागपुर गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर निवासी सना खान उम्र 35 साल भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा की सक्रिय सदस्य ने लगभग 6 माह पूर्व जबलपुर गोराबाजार निवासी ढाबा संचालक अमित उर्फ पप्पू साहू से कोर्ट मैरिज की थी। वह एक अगस्त को अपने पति से मिलने जबलपुर आई थी। परिजनों से बात करने पर उसने जबलपुर में होना बताया था। उसका मोबाइल दो अगस्त को बंद हो गया था। फोन बंद होने पर परिजनों द्वारा उसके लापता होने की रिपोर्ट मानकापुर थाने में दर्ज करवाई गई थी।
युवती की तलाश में परिजन तथा नागपुर पुलिस ने जबलपुर आकर स्थानीय पुलिस से संपर्क किया था। पुलिस को जांच के दौरान पता चला की ढाबा संचालक अमित साहू उर्फ पप्पू भी दो अगस्त से गायब था। युवक की अंतिम मोबाइल लोकेशन गोरा बाजार तथा युवती की कंटगी मिली थी। पूछताछ के दौरान ढाबे के कर्मचारी ने बताया था कि युवक जब अंतिम बार ढाबे आया था तो उसके कार साफ करने के लिए कहा था। कार सफाई के दौरान कार की डिग्गी में खून के धब्बे थे।
पूछताछ मे स्वीकारी हत्या की बात
जबलपुर पुलिस ने गत दिवस ढाबा संचालक को गोराबाजार क्षेत्र से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने भाजपा नेत्री की हत्या करना स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि सना से रुपये भी उधार लेकर उसे व्यापार में लगाये थे। सना दो अगस्त को रुपये के लेन-देन पर विवाद करते हुए अषब्दों का उपयोग करने लगी। आक्रोश में आकर उसने सना पर डंडे से हमला कर हत्या कर दी और लाश को ले जाकर मानेगांव स्थित पुल से नदी में फेंक दिया था। इसमे काम के उसके कर्मचारी जिनेन्द्र ने उसका सहयोग किया था।
एएसपी मौर्य ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम नदी में सना के शव की तलाश कर रही है। अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिली है। उस समय अधिक बारिश हुई थी, संभवता शव पानी के बहाव के साथ आगे निकल पाया होगा। हत्या के आरोपी पति व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर महाराष्ट्र पुलिस उन्हें नागपुर ले गई है।
Comments