भाजपा नेत्री सना खान – फोटो : फाइल फोटो
विस्तार Follow Us
भाजपा नेत्री सना खान हत्याकांड मामले में नागपुर पुलिस ने जबलपुर से उसके पति सहित पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। नागपुर पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में बयान दर्ज करवाने के लिए नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा विधानसभा से कांग्रेस विधायक संजय शर्मा को समन जारी कर बुलाया था। कांग्रेस विधायक गुरुवार 24 अगस्त को नागपुर पहुंचकर अपने बयान दर्ज करवाएंगे।
गौरतलब है कि नागपुर निवासी सना खान उर्फ हिना खान (36) 2 अगस्त को जबलपुर गोरा बाजार निवासी अपने पति अमित साहू उर्फ पप्पू से मिलने आई थी। परिजनों से बात करने पर उसने जबलपुर में होना बताया था। उसका मोबाइल 2 अगस्त को बंद हो गया था। फोन बंद होने पर परिजनों द्वारा उसके लापता होने की रिपोर्ट मानकापुर थाने में दर्ज करवाई गई थी। ढाबा संचालक अमित साहू उर्फ पप्पू भी दो अगस्त से गायब था। पुलिस ने 11 अगस्त को अभिरक्षा में लेकर अमित से पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान बताया कि उसने सना की डंडा से हमला कर हत्या कर दी और लाश मानेगांव स्थित पुल से नदी में फेंक दी थी। तीन दिन चले तलाश अभियान के बावजूद भी एसडीआरएफ टीम को सना की लाश नहीं मिली थी। पुलिस ने हत्याकांड की जांच करते हुए उसके सहयोगी धर्मेन्द्र यादव, रब्बू यादव सहित कुल पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
नागपुर पुलिस ने हत्याकांड मामले में बयान दर्ज करवाने के लिए विधायक संजय षर्मा को समन जारी किया था। नागपुर पुलिस ने उन्हें बुधवार को बुलाया था। अधिवक्ता के माध्यम से विधायक ने व्यस्त होने के हवाला देते हुए एक दिन का समय मांगा था। विधायक गुरुवार को नागपुर पहुंचकर अपने बयान दर्ज करवाएंगे।
विधायक संजय शर्मा ने बताया कि मुख्य आरोपी अमित उर्फ पप्पू साहू लगभग 15 साल पहले उनकी कंपनी में काम करता था। पिछले आठ-दस सालों से उनका आरोपी से कोई संबंध नहीं था। सना हत्याकांड की जानकारी भी उन्हें बाद में अखबारों के माध्यम से लगी। यह पूर्णता असत्य है कि वारदात के बाद आरोपी उनके संपर्क में था। आरोपी ने मुझे कॉल किया होगा तो सीडीआर की जांच कर लें। मेरी कंपनी के एक हजार कर्मचारी कार्यरत हैं। गुरुवार को नागपुर जाकर पुलिस के समक्ष बयान दर्ज करवा देंगे।
Comments