सागौन की लकड़ी जब्त – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
सागर में गौरझामर वन विभाग के अधिकारियों को गस्ती के दौरान पिकअप वाहन से अवैध सागौन की तस्करी करने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने पीछा करते हुए घेराबंदी कर वाहन को पकड़ लिया। पकड़े गए वाहन में वाहन करीब 17 गीले सागौन के लट्ठे पाए गए, जिसकी कीमत करीब 1.50 लाख रुपये बताई जा रही है।
गौरझामर रेंजर दीपांकर सिंह ने बताया कि गस्ती के दौरान एक पिकअप वाहन नेशनल 44 पर गोपालपुरा के पास मिला था। पीछा करते हुए वाहन को पकड़ा लिया। वाहन में सवार दो लोग फरार हो गए। वाहन को पकड़कर रेंज ऑफिस लाया गया, कार्रवाई की जा रही है।
वन विभाग लगातार कर रहा सागौन तस्करों पर कार्रवाई
गौरझामर वन विभाग के अंतर्गत आने वाली 22 वीटो में सागौन तस्करी करने वालों पर वन अमला कार्रवाई कर रहा है। पिछले दिनों गौरझामर रेंजर ने एक स्कॉर्पियो, एक ट्रक और अगल-अगल स्थानों से आठ मोटरसाइकिल, सागौन की लकड़ी की तस्करी करते हुए पकड़ी थी। वहीं, गश्ती के दौरान सूचना मिलने पर सागौन से भरा एक वाहन भी जब्त किया है। उसके बाद भी लगातार सागौन तस्करों के हौसले बुलंद हैं।
Comments