न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Wed, 11 Sep 2024 07: 42 PM IST
21वीं सदी में विकास के तमाम दावों के बीच कोई न कोई ऐसा मामला सामने आ जाता है, जो विकास के दावों की कलई खोल हकीकत बयां कर ही देता है। प्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के अनेक ग्रामीण इलाके आज भी मूलभूत सुविधाओं से मरहूम हैं और यहां के निवासी जैसे-तैसे अपना जीवन गुजार रहे हैं।
विकास की एक तस्वीर हम आपको बता रहे सागर जिले देवरी विकासखंड के ग्राम घुघरी से, जहां एक किलोमीटर का पूरा रास्ता दलदली होने के कारण बीमार और इलाज की दरकार वाले लोगों का एक मात्र सहारा खटिया रहती है। ऐसे ही एक मामले में गांव की एक गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए खटिया पर गांव की सड़क तक लाते समय रास्ते में ही उसका प्रसव हो गया। महिला ने एक बच्चे को जन्म दे दिया। क्योंकि दलदली रास्ते के कारण आदिवासी टोला तक एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी।
महिला के पति तेजराम आदिवासी ने बताया कि ग्राम घुघरी के आदिवासी टोला में 10-12 परिवार सरकारी पट्टे की भूमि पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर निवास करते आ रहे हैं। घुघरी गांव से आदिवासी टोला को जोड़ने वाला रास्ता दलदली है। रास्ते पर एक दबंग व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया है और फसल बो रखी है, जिससे लोगों को पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है।
सरकारी रास्ते पर अतिक्रमण होने के कारण यहां कोई भी वाहन नहीं पहुंच पाते हैं। डिलीवरी के समय यहां एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी। तेजराम ठाकुर ने बताया कि उनकी पत्नी माया को डिलीवरी के लिए अस्पताल लाने के लिए खटिया पर रखकर निकले तेज बारिश होने के कारण कीचड़ भरे रास्ते से आधा किलोमीटर पहुंचने पर रास्ते में ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और गांव की महिलाओं को बुलाकर डिलीवरी करना पड़ी। इसके बाद मां और नवजात बच्चे को गांव की सड़क तक खटिया से ले जाना पड़ा। वहां से एक निजी वाहन से देवरी पहुंचे, जहां जच्चा-बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
Recommended
VIDEO : मोहाली में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल VIDEO : अवैध कट से पार रहे सड़क, खतरे में डाल रहे खुद के साथ… दूसरों का जीवन VIDEO : शाहजहांपुर में मकानों के कारण नाला कवरिंग में आ रही रुकावट, जारी होगा अंतिम नोटिस VIDEO : रावल में जन्मी श्रीराधारानी… छाया आनंद अगाध; द्वापर युग जैसा दिखा नजारा Haryana Election 2024: भाजपा को अपने ही गढ़ में चुनौती, कांग्रेस ने बनाई बड़ी रणनीति! VIDEO : करनाल में एसटीएफ की दो बदमाशों से हुई मुठभेड़ VIDEO : संजाैली बाजार में पुलिस ने फिर की बैरिकेडिंग, प्रदर्शनकारियों को पीछे हटाने का प्रयास जारी VIDEO : पंचकूला से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता ने शक्ति प्रदर्शन के बाद भरा नामांकन VIDEO : वर्षा मंगल उत्सव में दिखी सावन की झलक, कॉलेज में गूंजी कजरी VIDEO : जान दांव में लगाकर स्वास्थ्य वर्कर कर रहे इलाज, भारी बारिश के बीच कर रहे है नदी नाले को पार VIDEO : भीमताल में जल संस्थान कर्मियों ने वेतन और एरियर नहीं दिए जाने पर जमकर की नारेबाजी Sagar Weather Today: शहर में 12 घंटे में चार इंच बारिश, आज भी जारी रह सकता है बरसात का दौर VIDEO : मस्जिद के अवैध निर्माण पर उग्र प्रदर्शन, संजाैली में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज VIDEO : ढली पेट्रोल पंप के पास चक्का जाम, सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारी, जमकर नारेबाजी VIDEO : रेलवे पुल पर मासूम बेटे को लेकर रील बना रहे थे दंपती, ट्रेन से कटकर तीनों की मौत Rajasthan: भारी बारिश के बीच दौसा हुआ तरबतर, कीचड़ से सड़कों पर लगा भीषण जाम; आवाजाही प्रभावित VIDEO : ढली सब्जी मंडी के पास नारेबाजी, मौके पर पुलिस तैनात VIDEO : भूमि अधिग्रहण घोटाला… किसान बोले- फैक्टरी में नौकरी का झांसा देकर खरीद ली जमीन VIDEO : किराना दुकानदार की चाकू मारकर हत्या, बाजार से लौटते समय बदमाशों ने किया ताबड़तोड़ हमला VIDEO : भीमताल में स्कूल के अंदर लगा एक पेड़ के गिरने से दो कारें क्षतिग्रस्त VIDEO : संजौली में हिंदूवादी संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात, धारा 163 लागू Sagar News: राहतगढ़ मैं है पिता की आराधना करते भगवान गणेश की चमत्कारिक प्रतिमा, करें दर्शन VIDEO : बलिया में युवक की हत्या, दुकान मालिक के आपसी विवाद में चाकू मारकर उतारा मौत के घाट VIDEO : वाराणसी में ई-रिक्शा संचालन की नई व्यवस्था का चालकों ने किया विरोध VIDEO : संजौली में हिंदूवादी संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात Guna: लाड़ली बहना योजना के लिए गुस्से में ये क्या बोल गई बहनें? फिर कलेक्टर ने दिया स्पष्टीकरण; देखे वीडियो VIDEO : हाथरस के मेला श्री दाऊजी महाराज में अखिल भारतीय विराट बुर्ज कुश्ती दंगल VIDEO : अलीगढ़ के अचलताल स्थित गणेश मंदिर पर भक्तों ने काटा 11 किलो का मोदक केक VIDEO : यमुना में डूब रहे युवक की पुलिसकर्मी ने नदी में कूदकर बचाई जान VIDEO : मस्जिद विवाद को लेकर संजौली में तनाव, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, डीसी शिमला ने कही ये बात
Comments