सागर में विक्षिप्त युवक ने पांच लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला किया। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
सागर जिले के केसली ब्लाक की ग्राम पंचायत भुसौरा के नयागांव में मानसिक विक्षिप्त युवक ने अपने ही परिवार के पांच लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद से ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मानसिक विक्षिप्त युवक ने अपने दो सगे चाचा, बड़ी मां, चाची और एक शिक्षक पर कुल्हाडी से हमला किया। हमला इतना भीषण था कि दो लोगो की मौके पर मौत हो गई।
केसली थाना अंतर्गत ग्राम नयागांव में गांव के ही निवासी राव साब पिता रम्मू यादव 28 वर्ष ने अचानक अपने ही सगे चाचा सुखराम और जीवन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उसने एक के बाद एक घाव किए। इसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई। उनकी चीख पुकार सुनकर बचाने पहुंची चाची कैलाश रानी एवं बड़ी मां सरोज रानी पर भी उसने कुल्हाड़ी से घायल कर दिया। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे परिजन और पड़ोसी उसका रौद्र रूप देखकर भयभीत हो गए। अपने बच्चों को बचाकर घरों में बंद हो गए।
ग्रामीणों ने उसके खौफ के कारण छतों पर लाठियों और पत्थरों के साथ शरण ले ली। विक्षिप्त ने गांव के रास्ते से गुजर रहे शिक्षक रवि गोड़ पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उसके हाथ में गंभीर चोट आई है। तीन घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया है। सूचना मिलने के बाद देवरी एसडीओपी केसली थाना प्रभारी प्रभारी मौके पर पहुंचे। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दो माह से आरोपी की मानसिक स्थिति नहीं है ठीक
ग्रामीणों के अनुसार आरोपी राव साहब यादव विवाहित है। उसके 2 बच्चे हैं। दो महीने पहले से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नही है। वह गांव में आतंक मचाता रहता है। पहले भी उसने ग्रामीणों के मोबाइल छीनकर डायल 100 पर फोन लगाकर लोगों को परेशान किया है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। एसडीओपी पूजा शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है।
Comments