sagar-news:-बाइक-सवार-दो-युवकों-को-डंपर-ने-मारी-टक्कर,-एक-की-मौत,-दूसरा-गंभीर-घायल
डंपर के नीचे दबी बाइक। - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us सागर जिले के महाराजपुर थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 साई मंदिर के पास तेज रात रफ्तार डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे टोल प्लाजा की एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिकी इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।   जानकारी के अनुसार शाम करीब सात बजे ग्राम गोटेगांव से सेटिंग प्लेट लेकर बाइक से जा रहे उमेश उर्फ छोटू लोधी पिता तेजराम लोधी (20) और महेंद्र पिता निरंजन लोधी निवासी पिपरिया नंदे (20) ग्राम मड पिपरिया जा रहे थे। नेशनल हाईवे 44 साई मंदिर के पास क्रॉसिंग के दौरान तेज रफ्तार डंपर ने दोनों बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में उमेश लोधी की डंपर के पहिए के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर महाराजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर जब्त कर थाने लाई और। वहीं, मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डंपर के नीचे दबी बाइक। – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

सागर जिले के महाराजपुर थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 साई मंदिर के पास तेज रात रफ्तार डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे टोल प्लाजा की एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिकी इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 
जानकारी के अनुसार शाम करीब सात बजे ग्राम गोटेगांव से सेटिंग प्लेट लेकर बाइक से जा रहे उमेश उर्फ छोटू लोधी पिता तेजराम लोधी (20) और महेंद्र पिता निरंजन लोधी निवासी पिपरिया नंदे (20) ग्राम मड पिपरिया जा रहे थे। नेशनल हाईवे 44 साई मंदिर के पास क्रॉसिंग के दौरान तेज रफ्तार डंपर ने दोनों बाइक सवारों को टक्कर मार दी।

हादसे में उमेश लोधी की डंपर के पहिए के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर महाराजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर जब्त कर थाने लाई और। वहीं, मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

Posted in MP