शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
अभी तक आपने धन दौलत, वाहन या अन्य तरह की चोरी के कई मामले देखें सुने होंगे, लेकिन सागर जिले के खुरई से एक अजीबोगरीब चोरी होने का मामला सामने आया है। इसको सुनकर पुलिस भी आश्चर्य में पड़ गई।
दरअसल खुरई के आवास कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 36 ए के मकान नंबर-3 में रहने वाली मुन्नी बाई कोरी ने खुरई शहरी पुलिस थाने पहुंचकर पानी चोरी की शिकायत की। महिला के घर की टंकी का पानी ही चोरी हो गया। महिला ने आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह मनिहारी की दुकान लगाती है। इस समय पानी की भारी किल्लत चल रही है। दो दिन पहले ही उसने पानी खरीद कर अपनी 500 लीटर की टंकी में भरवाया था। रोजाना की तरह वह फिर से अपनी दुकान लगाने के लिए बाजार पहुंच गई। आज शनिवार को महिला ने जब टंकी देखी तो वह खाली थी। महिला को शक है कि उसके पड़ोसियों ने टंकी से पानी चोरी कर लिया है। टंकी से पानी चोरी कर उसके पड़ोसी महिला को परेशान करना चाहते हैं। इसलिए चोरी करने वालों का पता लगाकर कार्रवाई करने की मांग की थी।
खुरई शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने बताया कि एक महिला पानी चोरी की शिकायत लेकर आई हुई थी। महिला ने बताया था कि उसने सौ रुपये में पानी की टंकी को भरवाया था। महिला की पीड़ा को सुनकर टैंकर को भिजवाकर पानी भरवा दिया गया है।
Comments