sagar-news:-ग्रामीण-इलाकों-में-लगातार-हो-रही-भैंसों-की-चोरी,-परेशान-पशुपालकों-ने-पुलिस-ने-लगाई-गुहार
भैंस चोरी - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us सागर जिले में खुरई तहसील के ग्रामीण इलाकों में ग्रामीणों की आय का प्रमुख स्रोत दुधारू पशु भैंस की चोरी की घटनाओं में इजाफा होने से इन इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है। बीते डेढ़ साल में ग्रामीण पशुपालकों की करीब 80 से 100 भैंसें चोरी चले जाने की घटनाएं सामने आई हैं। लगातार हो रही भैंस चोरी की घटनाओं से पशुपालक भी परेशान हैं। पशुपालकों ने इसकी शिकायत थाने में की है। बता दें कि जहां चोर दुकानों से लेकर घरों और मंदिरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए आ रहे हैं। वहीं, अब भैंस चोरी की घटनाएं भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। भैंस बाहर खुले में बंधी हुई हो या फिर पशुपालक द्वारा अपने बाड़े में, कहीं भी सुरक्षित नहीं है। चोर भैंसों को धड़ल्ले से चोरी कर रहे हैं। पिछले डेढ़ साल में ग्रामीण अंचल से करीब 80 से 100 भैंस चोरी गई हैं। अपनी आजीविका का साधन दुधारू पशु चोरी हो जाने की घटनाओं ने पशुपालकों को परेशान कर रखा है। इन थाना क्षेत्रों से हो रही भैंस गायब खुरई देहात थाना क्षेत्र और बांदरी थाने के उजनेट पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले पशुपालक अपनी भैंसों के चोरी होने की शिकायत लेकर रोजाना थाने और चौकी में पहुंच रहे हैं और अपनी पीड़ा बता रहे हैं। धनौरा गांव के मलखान सिंह ठाकुर, सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि गांव के कई लोगों की भैंस चोरी हुई है। एक साल में गांव से करीब 30 भैंस चोरी के मामले सामने आ चुके हैं। नगदा गांव के प्रदीप सिंह ठाकुर ने बताया कि उनके घर के बाहर बाड़े में बंधी तीन भैंस और पांच पड़िया चोरी चली गई। किसान रामसहाय रजक ने बताया कि उनकी दो भैंस, एक गाय, एक बछडा चोरी चला गया। बेरी गांव के किसान रिंकू सिंह ने बताया कि करीब डेढ़ साल से भैंस चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। इसके अलावा उजनेट चौकी के अंतर्गत आने वाले कई गांव में भी भैंस चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। खुरई देहात थाना प्रभारी धनेंद्र यादव ने बताया कि जिन भी पशुपालक ने भैंस चोरी की शिकायत दर्ज कराई है, उन सभी आवेदनों की जांच की जा रही है। जल्दी ही चोरों को पकड़ा जाएगा। पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर सागर की केसली थाना पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनकी निशानदेही पर इनके द्वारा चुराई गई 23 बाइक बरामद की है, जिनकी कीमत 11 लाख रुपये बताई जा रही है।  पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा समस्त थाना प्रभारी को बाइक चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गई बाइक को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के थाना क्षेत्र में मुखबिर तंत्र की सक्रियता पर चोरों का पता लगाने हेतु समस्त प्रकार के प्रयास किए जा रहे थे।  इसी बीच पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अज्ञात मोटर साइकिल चोर केसली नगर के बाजार में मोटर साइकिल चोरी करने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस को मौके पर दो संदेही मिले, जिनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम सतीष उर्फ छोटू पिता प्रकाश ठाकुर उम्र 24 साल निवासी धवई थाना केसली तथा रामजी उर्फ परषोत्तम पटेल पिता हरीराम पटेल उम्र 32 साल निवासी सरसला (केरपानी) थाना सुआतला जिला नरसिंहपुर का होना बताया। पुलिस को इनके संदिग्ध क्रियाकलापों पर शक था। इनसे सूक्ष्मता से पूछताछ किए जाने पर इन्होंने अपने साथियों के साथ केसली एवं केसली के आसपास के क्षेत्र से मोटर साइकिलें चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में इन्होंने बताया कि उन्होंने मोटर साइकिलें चुराकर केसली क्षेत्र के आसपास के जंगल में छिपाकर रखी है। कुछ मोटर साइकिलें चरगुंवा, शहपुरा और गोटेगांव में अलग अलग जगहों में रखी है। इन चोरों ने बताया कि जब ज्यादा संख्या में मोटर साइकिल एकत्रित हो जाती थी, तब उन्हें वह बाहर ले जाकर बेच देते थे। 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भैंस चोरी – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

सागर जिले में खुरई तहसील के ग्रामीण इलाकों में ग्रामीणों की आय का प्रमुख स्रोत दुधारू पशु भैंस की चोरी की घटनाओं में इजाफा होने से इन इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है। बीते डेढ़ साल में ग्रामीण पशुपालकों की करीब 80 से 100 भैंसें चोरी चले जाने की घटनाएं सामने आई हैं। लगातार हो रही भैंस चोरी की घटनाओं से पशुपालक भी परेशान हैं। पशुपालकों ने इसकी शिकायत थाने में की है।

बता दें कि जहां चोर दुकानों से लेकर घरों और मंदिरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए आ रहे हैं। वहीं, अब भैंस चोरी की घटनाएं भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। भैंस बाहर खुले में बंधी हुई हो या फिर पशुपालक द्वारा अपने बाड़े में, कहीं भी सुरक्षित नहीं है। चोर भैंसों को धड़ल्ले से चोरी कर रहे हैं। पिछले डेढ़ साल में ग्रामीण अंचल से करीब 80 से 100 भैंस चोरी गई हैं। अपनी आजीविका का साधन दुधारू पशु चोरी हो जाने की घटनाओं ने पशुपालकों को परेशान कर रखा है।

इन थाना क्षेत्रों से हो रही भैंस गायब
खुरई देहात थाना क्षेत्र और बांदरी थाने के उजनेट पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले पशुपालक अपनी भैंसों के चोरी होने की शिकायत लेकर रोजाना थाने और चौकी में पहुंच रहे हैं और अपनी पीड़ा बता रहे हैं। धनौरा गांव के मलखान सिंह ठाकुर, सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि गांव के कई लोगों की भैंस चोरी हुई है। एक साल में गांव से करीब 30 भैंस चोरी के मामले सामने आ चुके हैं। नगदा गांव के प्रदीप सिंह ठाकुर ने बताया कि उनके घर के बाहर बाड़े में बंधी तीन भैंस और पांच पड़िया चोरी चली गई।

किसान रामसहाय रजक ने बताया कि उनकी दो भैंस, एक गाय, एक बछडा चोरी चला गया। बेरी गांव के किसान रिंकू सिंह ने बताया कि करीब डेढ़ साल से भैंस चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। इसके अलावा उजनेट चौकी के अंतर्गत आने वाले कई गांव में भी भैंस चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। खुरई देहात थाना प्रभारी धनेंद्र यादव ने बताया कि जिन भी पशुपालक ने भैंस चोरी की शिकायत दर्ज कराई है, उन सभी आवेदनों की जांच की जा रही है। जल्दी ही चोरों को पकड़ा जाएगा।

पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर
सागर की केसली थाना पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनकी निशानदेही पर इनके द्वारा चुराई गई 23 बाइक बरामद की है, जिनकी कीमत 11 लाख रुपये बताई जा रही है।  पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा समस्त थाना प्रभारी को बाइक चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गई बाइक को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के थाना क्षेत्र में मुखबिर तंत्र की सक्रियता पर चोरों का पता लगाने हेतु समस्त प्रकार के प्रयास किए जा रहे थे। 

इसी बीच पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अज्ञात मोटर साइकिल चोर केसली नगर के बाजार में मोटर साइकिल चोरी करने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस को मौके पर दो संदेही मिले, जिनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम सतीष उर्फ छोटू पिता प्रकाश ठाकुर उम्र 24 साल निवासी धवई थाना केसली तथा रामजी उर्फ परषोत्तम पटेल पिता हरीराम पटेल उम्र 32 साल निवासी सरसला (केरपानी) थाना सुआतला जिला नरसिंहपुर का होना बताया। पुलिस को इनके संदिग्ध क्रियाकलापों पर शक था। इनसे सूक्ष्मता से पूछताछ किए जाने पर इन्होंने अपने साथियों के साथ केसली एवं केसली के आसपास के क्षेत्र से मोटर साइकिलें चोरी करना स्वीकार कर लिया।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में इन्होंने बताया कि उन्होंने मोटर साइकिलें चुराकर केसली क्षेत्र के आसपास के जंगल में छिपाकर रखी है। कुछ मोटर साइकिलें चरगुंवा, शहपुरा और गोटेगांव में अलग अलग जगहों में रखी है। इन चोरों ने बताया कि जब ज्यादा संख्या में मोटर साइकिल एकत्रित हो जाती थी, तब उन्हें वह बाहर ले जाकर बेच देते थे। 

Posted in MP