एक युवक की गंगा में डूबने से मौत – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
सागर के बहेरिया थाना अंतर्गत चना टोरिया के पास बनी खदान में एक युवक को नहाना महंगा पड़ गया। उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। नहाते वक्त पैर फिसल जाने से वह खदान में जा गिरा और गहराई में डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई।
खदान किनारे युवक के कपड़े तथा जूते जब लोगों ने देखे तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई और पुलिस को सूचना दी। युवक के खदान में डूबने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन खदान की गहराई ज्यादा होने पर पुलिस ने एसडीईआरएफ टीम को बुलाया। इसके बाद एसडीईआरएफ टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया।
खदान की गहराई ज्यादा होने पर एसडीईआरएफ टीम ने कैमरे की मदद ली और पानी में कैमरा डालकर शव को देखा कि किस जगह पर है। इसके बाद गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार मृतक युवक का नाम समरेंद्र पिता नरेंद्र घोषी (24) है जो ग्राम मझगवा का रहने वाला है। युवक अक्सर नहाने के लिए इसी जगह आया करता था। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
Comments