सागर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
सागर में दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मरने वाले चाचा और भतीजे हैं। उनकी बाइक को तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी थी। चाचा की मौके पर मौत हो गई तो भतीजे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार सागर शहर के उपनगर मकरोनिया स्थित पैराडाइज होटल के सामने गुरुवार रात हादसा हुआ है। तेज रफ्तार आपे ऑटो रिक्शा ने बाइक मैं जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात अजय पिता गोविंद सिंह ठाकुर (26) निवासी खामखेड़ा अपने भतीजे विकास उर्फ ओम पिता वीरसिंह ठाकुर (19) निवासी अचलपुर के साथ बाइक पर सवार होकर बहेरिया तिगड्डा से मकरोनिया की ओर आ रहा था। तभी होटल पैराडाइज के पास सामने से आ रहे आपे (लोडिंग ऑटो रिक्शा) से बाइक की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि आपे सड़क पर पलट गया। हादसे मैं अजय ठाकुर की घटनास्थल पर मौत हो गई, वहीं भतीजा विकास ठाकुर गंभीर घायल हो गया। जिसने अस्पताल मैं इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Comments