नदी किनारे स्थित शिव मंदिर एवं सूर्य मंदिर की सीढ़ियों तक पानी पहुंच रहा है। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
सागर जिले में लगातार हो रही बारिश से रहली नगर के बीचों बीच से निकली सुनार नदी उफान पर है। सुनार नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। नदी के ऊपर बने अटल सेतु पर नदी का नजारा देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। अटल सेतु से निकल रहे प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने लोगों को सुनार नदी का अटल सेतु से लुफ्त उठाते देखा तो वे भी रुक गए और करीब आधे घंटे तक सुनार नदी के तेज बहाव का लोगों और समर्थकों के लुफ्त उठाया।
अटल सेतु पर बने सेफी पॉइंट पर पहुंच रहे लोग
अटल सेतु के पिलर से पानी टकरा कर सुनार नदी का रौद्र रूप दिखाई दे रहा है। नदी किनारे स्थित शिव मंदिर एवं सूर्य मंदिर की सीढ़ियों तक पानी पहुंच रहा है। सुनार नदी का जल स्तर बढ़ रहा है सुनार नदी को देखने लोग अटल सेतु पहुंच रहे हैं। प्रशासन द्वारा रिपटा पर किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है। बैरिकेडिंग न होने से दुर्घटना का डर बना हुआ है।
Comments