ज्ञापन सौंपते हुए – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
सागर जिले के देवरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चिरचिटा सुखजू के गरीब आदिवासी हितग्राही इन दिनों राशन दुकान विक्रेता से बड़े परेशान हैं। आए दिन राशन दुकान विक्रेता नीलम सिंह राजपूत ग्रामीणों के साथ गलत व्यवहार कर गाली-गलौज करते हैं।
वहीं, आज तो नीलम सिंह राजपूत ने गरीबों के राशन परमिट भी फेंक दिए, जिससे परेशान होकर सभी ग्रामीण इकट्ठा होकर ग्राम के सरपंच के यहां पहुंचे। ग्राम पंचायत चिरचिटा सुखजू के सरपंच भोजराज गौड़ के नेतृत्व में सभी ग्रामीण देवरी एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने तहसीलदार को एसडीएम के नाम ज्ञापन देकर अपनी आपबीती सुनाई।
ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग गरीब हैं। हमें राशन की आवश्यकता रहती है। लेकिन जब हम राशन लेने जाते हैं तो दुकान संचालक हम लोगों से बिना गालियों के बात ही नहीं करता। अब हम लोग दुकान संचालक की गाली-गलौज से काफी परेशान हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि राशन दुकान संचालक को बदला जाए। अन्यथा वह लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। वहीं, ग्रामीणों की मांग पर तहसीलदार संगम पटेल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी। अगर जांच में ग्रामीणों के आरोप सही पाए जाते हैं तो नियमानुसार राशन दुकान संचालक पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments