मंत्री प्रहलाद पटेल ने अधिकारियों को दी चेतावनी। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
सागर जिले में अगले दो दिनों तक अलग-अलग विधानसभाओं में सामूहिक विवाह सम्मेलन होने हैं। इन कार्यक्रमों में फर्जी विवाह होने की खबरें भी सामने आती हैं। जिन पर रोक लगाने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सामूहिक विवाह समारोह में पारदर्शिता नहीं रखी गई तो इसकी पूरी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी।
दरअसल, पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल रहली विधानसभा के हरदुआ ग्राम पंचायत में पहुंचकर एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसके साथ ही उन्होंने गोशाला स्थल का निरीक्षण भी किया था। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उन्होंने अधिकारियों को विवाह सम्मेलन में पारदर्शिता रखने की हिदायत दी। मंत्री पटले ने कहा है कि अगर, सामूहिक विवाह समारोह में गलतियां होती हैं तो उसकी समस्त राशि अधिकारियों के वेतन से वसूली जाएगी।
Comments